उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तराखंड में फिर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के पास मांडो गांव के जंगल में भूकंप का केंद्र बताया गया है. भूकंप से किसी तरह का नुकसान होने की खबर नहीं है. भूकंप आने से लोग दहशत में आ गए थे.
आज सुबह आया भूकंप: गुरुवार सुबह पौने 6 बजे के करीब (5:40 बजे) भूकंप के झटके महसूस हुए. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं होने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन लोग धरती के हिलने से सहम गए थे. उत्तरकाशी उत्तराखंड का सीमांत जिला है. इसकी सीमाएं चीन के कब्जे वाले तिब्बत से मिलती हैं. भूंकप की दृष्टि से उत्तरकाशी जिला जोन फाइव में आता है.
उत्तराखंड में लगातार आ रहे हैं भूंकप के झटके: पिछले कुछ दिनों में उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके कई बार आ चुके हैं. उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों और शहरों में 21 मार्च को भी धरती डोली थी. तब चमोली, देहरादून, मसूरी, उत्तरकाशी, रुड़की, चमोली और हरिद्वार में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए थे. रिक्टर स्केल पर तब इन झटकों की तीव्रता 6.6 मापी गई थी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में लोगों को डरा रहे भूकंप के लगातार आ रहे झटके, पुरानी यादें पैदा कर रही हैं सिहरन
चार मार्च को तीन बार आया था भूकंप: इसके अलावा 4 मार्च 2023 को भी एक के बाद एक लगातार तीन बार भूकंप के झटके महसूस हुए थे. तब भी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे. हालांकि तब भी राहत की बात ये रही थी कि नुकसान नहीं हुआ था. उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भूस्खलन से पहले ही घरों में दरारें आ रही हैं. ऐसे में भूकंप आने से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.