दिल्ली

delhi

दिल्ली-एनसीआर में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके

By

Published : Jul 5, 2021, 11:07 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 3:48 AM IST

हरियाणा के झज्जर समेत दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है. भूकंप का केंद्र झज्जर था.

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप

नई दिल्ली : हरियाणा के झज्जर में सोमवार रात मध्यम तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली और निकटवर्ती क्षेत्रों में महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर के उत्तर में 10 किमी की दूरी पर था.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.7 थी. यह भूकंप रात 10 बजकर 36 मिनट पर पांच किलोमीटर की गहराई में आया. फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है.

इससे पहले, 20 जून को राष्ट्रीय राजधानी के पंजाबी बाग इलाके में 2.1 तीव्रता का भूकंप आया था. पिछले साल से दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिनमें से अधिकतर की तीव्रता कम थी.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने पिछले साल अप्रैल से अगस्त तक एनसीआर क्षेत्र में कई झटके आने के बाद दिल्ली और उसके आसपास भूकंपीय गतिविधियों की निगरानी के लिए अतिरिक्त उपकरणों को तैनात किया है.

Last Updated :Jul 6, 2021, 3:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details