दिल्ली

delhi

BBC documentary screening in Kerala: डीवाईएफआई और यूथ कांग्रेस ने कहा, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री केरल में दिखाई जाएगी

By

Published : Jan 24, 2023, 1:53 PM IST

केरल में डीवाईएफआई और यूथ कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी. लेकिन बीजेपी ने कहा कि केरल में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

Etv BharatBBC documentary to be screened in Kerala, say DYFI and Youth Congress (representational photo)
डीवाईएफआई और यूथ कांग्रेस ने कहा, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री केरल में दिखाई जाएगी (प्रतीकात्मक फोटो)

तिरुवनंतपुरम: केरल में सत्तारूढ़ सीपीआईएम की यूथ विंग डीवाईएफआई और यूथ कांग्रेस ने मंगलवार को घोषणा की कि विवादास्पद बीबीसी की डाक्यूमेंट्री 'इंडियाः द मोदी क्वेश्चन' राज्य में दिखाई जाएगी. केंद्र द्वारा सोशल मीडिया पर डॉक्यूमेंट्री के यूज पर प्रतिबंध लगाने के बीच डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) की ओर से अपने फेसबुक पेज पर घोषणा की गई.

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शफी पराम्बी ने भी फेसबुक के माध्यम से डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की घोषणा की. केपीसीसी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से भी घोषणा की गई है. इसमें कहा गया है कि गणतंत्र दिवस पर वे पूरे केरल में बीबीसी वृत्तचित्र दिखाएंगे.

स्क्रीनिंग के खिलाफ बीजेपी:बीजेपी के राज्य प्रमुख के सुरेंद्रन ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के खिलाफ मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से शिकायत की है और कहा है कि देश का अपमान करने वाली डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. युवा मोर्चा का कहना है कि वे केरल में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं देंगे.

बता दें कि केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की ओर से बनी एक डॉक्यूमेंट्री पर तीखा हमला किया. रिजिजू ने अल्पसंख्यक पर अपने पहले के ट्वीट को टैग करते हुए हिंदी में ट्वीट किया, कुछ लोगों के लिए गोरे शासक अभी भी मालिक हैं जिनका भारत पर फैसला अंतिम है न कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय का फैसला या भारत के लोगों की इच्छा.

ये भी पढ़ें- BBC Documentary : हैदराबाद यूनिवर्सिटी में PM मोदी पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग, जेएनयू में हुआ कार्यक्रम रद्द

'उन्होंने दावा किया कि देश सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रहा है. दो दिन पहले, रिजिजू ने यह भी कहा, 'भारत में कुछ लोग अभी भी औपनिवेशिक नशे से नहीं उबरे हैं. वे बीबीसी को भारत के सर्वोच्च न्यायालय से ऊपर मानते हैं और अपने नैतिक आकाओं को खुश करने के लिए देश की गरिमा और छवि को किसी भी हद तक गिरा देते हैं.'

ये भी पढ़ें- Rijiju on BBC documentary: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर रिजिजू बोले, कुछ लोगों के लिए 'गोरे' शासक अभी भी मालिक हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details