दिल्ली

delhi

भारत-पाक सीमा पर फिर देखा गया ड्रोन

By

Published : Sep 17, 2021, 8:25 AM IST

बीती रात एक बार फिर रामदास थाने के अंतर्गत बीएसएफ की 10वीं बटालियन की बीओपी ने ड्रोन देखा. इससे हड़कंप मच गया. स्थिति की गंभीरता काे देखते हुए मामले जांच की जा रही है.

भारत
भारत

अमृतसर: भारत-पाक सीमा पर ड्रोन की आवाजाही थमने का नाम नहीं ले रहा है.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब का दौरा करने के बाद पिछले कुछ दिनों में सीमा पर ड्रोन हमले और समेत पिछले 40 दिनों में चार बड़ी घटनाओं का खुलासा हुआ है.

हाई अलर्ट जारी रहने के बावजूद बीती रात एक बार फिर रामदास थाने के अंतर्गत बीएसएफ की 10वीं बटालियन की बीओपी ने ड्रोन की हरकत देखी. जिसके बाद जवानों ने फायरिंग की.

मामले की अभी तक किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन जवानों और जांच एजेंसियों द्वारा इलाके की जांच की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि पंजाब में माहाैल को अस्थिर करने के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे हैं और कुछ दिनों पहले भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन भी देखे गए थे, जिसके चलते पंजाब सरकार ने राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details