दिल्ली

delhi

बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर 'उलझी दोस्ती', JDU सांसद ने BJP नेताओं को बताया नासमझ

By

Published : Dec 20, 2021, 5:58 PM IST

विशेष राज्य के दर्जे को लेकर बीजेपी और जेडीयू में तकरार की बातें सामने आ रही हैं. इस बारे में जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ने पर विचार करते हैं, तो पूरी जदयू उनके साथ खड़ी रहेगी. पढ़ें रिपोर्ट...

Dinesh Chandra Yadav
Dinesh Chandra Yadav

नयी दिल्ली/पटना : बिहार से जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव (Dinesh Chandra Yadav JDU MP) ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Demand of Special Status For Bihar) दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को पिछड़ा हुआ दिखाया गया है, केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगी तो प्रदेश का तेजी से विकास होगा. बिहार हमेशा बाढ़ और सुखा की समस्या झेलता रहता है. इसके साथ ही उन्होंने जदयू और बीजेपी के बीच चल रहे तकरार के बारे में भी बड़ी बात कही.

उन्होंने कहा कि हर योजना में केंद्र सरकार 60%, बिहार सरकार 40% रुपये लगाती है. विशेष राज्य का दर्जा मिल जाएगा तो केंद्र सरकार को हर योजना में 90% रुपया लगाना पड़ेगा. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जल्द से जल्द मिले तो अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के जो भी लोग यह कहते हैं कि विशेष राज्य के दर्जा की जरूरत नहीं है. वह सब छोटे स्तर के नेता हैं. वह लोग नासमझ हैं.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर उलझी दोस्ती

'सीएम नीतीश की शराबबंदी के निर्णय पर बीजेपी के कुछ विधायक सवाल उठाते हैं. जातीय जनगणना कराने की हम लोगों ने मांग की थी, जिसको केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया. विशेष राज्य का दर्जा का विरोध बीजेपी के लोग कर रहे हैं. बीजेपी हमारी सहयोगी दल है. बिहार के हित के लिए कोई भी मांग जदयू करती है तो उसको बीजेपी या केंद्र सरकार के द्वारा खारिज कर दिया जाता है. इस सबसे हम लोग बहुत दुखी हैं. बिहार के हित के लिए जो मुद्दे हैं, उससे हम लोग समझौता नहीं कर सकते. सीएम नीतीश अगर बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का निर्णय लेंगे तो पूरी पार्टी को फैसला स्वीकार होगा. सीएम नीतीश के फैसले के साथ पूरी जदयू खड़ी रहेगी.'-दिनेश चंद्र यादव, जदयू सांसद

बता दें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के मुद्दे पर जदयू और बीजेपी के बीच तकरार काफी बढ़ गई है. बिहार की डिप्टी सीएम एवं वरिष्ठ बीजेपी नेत्री रेणु देवी ने कहा था कि इसकी जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार बिहार की काफी मदद कर रही है. विशेष पैकेज दिया गया है. विशेष राज्य के दर्जे से ज्यादा पैसा बिहार में आ चुका है. कई पुल बन रहे हैं, कई हाईवे बन रहे हैं, बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बन रहे हैं. सबके लिए भारत सरकार पैसा दे रही है. बीजेपी के कई और नेताओं ने भी कहा था कि विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत नहीं है.

दिनेश चंद्र यादव ने बीजेपी के उन नेताओं को निचले स्तर का नेता और नासमझ बताया है, जो विशेष राज्य के मुद्दे पर जदयू का समर्थन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार के हित से जुड़े मुद्दों से जदयू समझौता नहीं करेगी. नीतीश अगर गठबंधन बीजेपी से तोड़ेंगे तो पूरी पार्टी उनके फैसले का समर्थन करेगी.

यह भी पढ़ें- देश के 'प्रधान' से बिहार के लिए 'विशेष दर्जे' की मांग, सोशल मीडिया पर JDU का बड़ा अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details