दिल्ली

delhi

उपचुनाव में मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव 2 लाख अधिक वोटों से जीतीं

By

Published : Dec 8, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 4:45 PM IST

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट डिंपल यादव ने भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को 2 लाख अधिक वोटों से हरा दिया है.

डिंपल यादव
डिंपल यादव

मैनपुरी: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट डिंपल यादव ने भारी अंतर से भाजपा प्रत्याशी को हरा दिया है. डिंपल यादव की जीत के बाद समाजवादी पार्टी खेमे में खुशी की लहर है. जगह-जगह कार्यकर्ता आतिशबाजी कर जश्न मना रहे हैं. सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को 618120 तो बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य को कुल 329659 वोट मिले. इस तरह डिंपल यादव 288461 वोटों से विजयी घोषित हुईं.

बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के बीसवें राउंड की गिनती में सपा की डिंपल यादव को 97892 और बीजेपी के रघुराज शाक्य को 34191 वोट से आगे थीं. दोपहर ढाई बजे 26वें राउंड की गिनती में डिंपल यादव ने 482392 वोट मिले थे. वहीं, भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य 2,51,094 वोट मिले. वहीं, 28वें राउंड में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को 548838 और भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को 292320 मिले. डिंपल यादव 256518 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

निर्वाचन आयोग के अनुसार, मैनपुरी में बीजेपी को 33.68 फीसदी वोट मिले. जबकि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव को 64.84 प्रतिशत मत मिला. 0.66 प्रतिशत लोगों ने नोटा दबाया था. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे. 51.8 फीसदी वोटरों ने मतदान किया था. गौरतलब है कि मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी.

यह भी पढ़ें-सेहतमंद भोजन, योग और व्यायाम के साथ नियमित दिनचर्या कम कर सकती है कोविड का प्रभाव

Last Updated : Dec 8, 2022, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details