दिल्ली

delhi

मिथुन के BJP ज्वाइन करने पर दिग्विजय बोले- आज आए हैं, कल चले जाएंगे

By

Published : Mar 7, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 10:25 PM IST

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी ज्वाइन करने पर दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है. पूर्व सीएम ने शुभेंदु अधिकारी पर भी निशाना साधा है.

digvijay singhs statement on mithun chakraborty
मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी ज्वाइन करने पर दिग्विजय सिंह ने कसा तंज

इंदौर.पश्चिम बंगाल के चुनावी घमासान के बीच फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा ज्वाइन करने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस तरह फिल्म अभिनेता राजनीतिक दलों में आते- जाते रहते हैं, उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता.

मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी ज्वाइन करने पर दिग्विजय सिंह ने दिया बयान
  • मिथुन आज आए हैं, कल चले जाएंगे

पश्चिम बंगाल में जीत की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने अब युवा मतदाताओं को रिझाने के लिए फिल्म अभिनेता रहे मिथुन चक्रवर्ती को पार्टी में शामिल किया है, हालांकि कांग्रेस ने दावा किया है कि फिल्मी अभिनेताओं के आने-जाने से मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ता है. दरअसल आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए इंदौर पहुंचे थे. यहां दिग्विजय सिंह ने कहा पश्चिम बंगाल में कांग्रेस, लेफ्ट फ्रंट के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. हमें वहां आशा के अनुरूप नतीजे मिलेंगे.

दिग्विजय सिंह ने मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में आने पर कहा कि फिल्मी सितारे पूर्व में भी भाजपा में आते जाते रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मिथुन चक्रवर्ती भी आज आए हैं, कल चले जाएंगे. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, दिग्विजय सिंह ने ममता बनर्जी के खिलाफ खड़े किए गए भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के उस बयान का भी खंडन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं होते तो पश्चिम बंगाल बांग्लादेश का हिस्सा होता. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि 3 महीने पहले तक शुभेंदु अधिकारी कहां थे, जो अब चुनावी दौर में इस तरह की बातें कर रहे हैं.

पढ़ें:जब मंच से बोले मिथुन - मैं एक नंबर का कोबरा हूं...डसूंगा तो फोटो बन जाओगे

  • भाजपा सरकार नहीं, व्यापार चलाती है

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान व्यापमं घोटाला, ई-टेंडरिंग और रेत खदान से संबंधित मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हो पाने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीते 15 साल में अधिकारियों-कर्मचारियों और भाजपा नेताओं का कमीशन आधारित गठजोड़ होने के कारण इन घोटालों में देरी हुई. उन्होंने कहा क्योंकि भाजपा सरकार नहीं चलाती सरकार के नाम पर व्यवसाय करती है, अधिकारी-कर्मचारी से लेकर बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री तक सारे लोग हर निर्णय में कमीशन तय करते हैं. यही उनकी कार्यशैली होती है.

Last Updated : Mar 7, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details