दिल्ली

delhi

डीजीसीआई पैनल ने 7 से 11 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोवोवैक्स ईयूए को मंजूरी दी: सूत्र

By

Published : Jun 25, 2022, 7:32 AM IST

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोवोवैक्स वैक्सीन के लिए 7-11 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन (ईयूए) की सिफारिश की. एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

DGCI panel approves Kovovax EUA for age group of 7 to 11 years: Sources
डीजीसीआई पैनल ने 7 से 11 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोवोवैक्स ईयूए को मंजूरी दी: सूत्र

नई दिल्ली :ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोवोवैक्स वैक्सीन के लिए 7-11 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन (ईयूए) की सिफारिश की. एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सूत्र ने कहा, भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) की विषय विशेषज्ञ समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के वैक्सीन कोवोवैक्स की सिफारिश 7-11 साल के बच्चों के लिए की है.

पढ़ें: सस्ती हुई बच्चों की वैक्सीन कोवोवैक्स, एक खुराक की कीमत 225 रुपये
विशेषज्ञ पैनल की सिफारिश को अंतिम मंजूरी के लिए डीसीजीआई को भेज दिया गया है. हालांकि, अंतिम मंजूरी के लिए मंजूरी देने से पहले डीजीसीआई सिफारिश की समीक्षा करेगा. विशेषज्ञ पैनल ने अप्रैल में अपनी पिछली बैठक में स्रोत के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट से आवेदन पर अधिक जानकारी मांगी थी. भारत के दवा नियामक ने 28 दिसंबर, 2021 को वयस्कों में आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को और 9 मार्च को कुछ शर्तों के साथ 12-17 आयु वर्ग में अनुमोदित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details