दिल्ली

delhi

Wrestlers Protest: बजरंग पूनिया को देर रात रिहा किया गया, कहा- साथियों से बातचीत के बाद आगे की रणनीति तय होगी

By

Published : May 29, 2023, 7:05 AM IST

Updated : May 29, 2023, 7:30 AM IST

संसद भवन की तरफ कूच करने से पहले ही जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को रविवार को हिरासत में ले लिया गया था. साक्षी मलिक, संगीता फोगाट और विनेश फोगाट को पहले ही छोड़ दिया गया था जबकि बजरंग पूनिया को देर रात रिहा कर दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

पहलवान बजरंग पूनिया को देर रात रिहा किया गया

नई दिल्लीः जंतर-मंतर से हिरासत में लिए गए पहलवान बजरंग पूनिया को दिल्ली पुलिस ने रविवार रात तकरीबन 12 बजे पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाने से रिहा कर दिया. पुलिस हिरासत से छूटने के बाद बजरंग पूनिया ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक घर जाने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि बाकी पहलवानों से मिलने के बाद हम सब मिलकर तय करेंगे कि आगे क्या करना है. इससे पहले कई घंटों की हिरासत के बाद साक्षी मलिक, संगीता फोगाट और विनेश फोगाट को पहले ही रिहा कर दिया गया था.

नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मौजूदगी पर बजरंग पूनिया ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि नए संसद भवन के उद्घाटन पर एक आरोपी शामिल हुआ है. बता दें कि रविवार दोपहर को जंतर-मंतर से बजरंग पूनिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेकर मयूर विहार थाने में रखा था. सभी पहलवान नए संसद भवन की तरफ मार्च कर रहे थे, कि इसी दौरान इन्हें हिरासत में लिया गया था.

ये भी पढ़ेंः CSK vs GT IPL 2023 Final : बारिश के कारण मैच धुला, अब सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा मैच

प्रदर्शन में शामिल पहलवानों पर FIR:बजरंग पूनिया ने कहा कि आरोपी पर एफआईआर करने में 7 दिन लग गए और खिलाड़ियों पर एफआईआर करने में 7 घंटे भी नहीं लगे. गौरतलब है कि बजरंग पूनिया अपने साथी महिला पहलवानों के साथ पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से जंतर-मंतर पर बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाए. इसी मांगों को लेकर रविवार को महिला सम्मान महापंचायत का आयोजन होना था लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस महापंचायत की मंजूरी नहीं दी और महापंचायत करने पर अड़े लोगों को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने आयोजकों पर दर्ज किया केस, साक्षी मलिक का ऐलान- आंदोलन खत्म नहीं हुआ है...

Last Updated : May 29, 2023, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details