दिल्ली

delhi

Tejashwi Yadav : कहां-कहां से INDIA का नाम हटाइएगा.. हमारे स्लोगन में तो दोनों है.. 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया'

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 5:00 PM IST

I.N.D.I.A. गठबंधन के नाम को लेकर देशभर में विवाद छिड़ा हुआ है. कहा जाने लगा है कि सरकार अब देश का नाम INDIA बदलकर सिर्फ 'भारत' कर देगी. इसी मामले पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सफलता से घबराहट में मोदी सरकार ये कदम उठाने जा रही है.

Etv Bharat
तेजस्वी यादव हुए केंद्र पर हमलावर

तेजस्वी यादव का इंडिया नाम बदलने की चर्चा पर केंद्र पर हमला

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इंडिया का नाम बदलकर सिर्फ भारत करने की खबरों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता के सामने मोदी सरकार घबरा गई है. घबराहट में ही ये नाम बदलने की तैयारी केंद्र सरकार कर रही है. केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार से सवाल पूछते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आप कहां-कहां से इंडिया नाम हटाइएगा?

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav ही दिखा रहे सरकारी आदेश को ठेंगा, सरकारी बैठक में साथ दिखे निजी आप्त सचिव संजय यादव

''पहले से ही भारत को इंग्लिश में इंडिया कहा जाता है. संविधान में भी इंडिया शब्द का प्रयोग किया गया है. भारत के पासपोर्ट में भी इंडिया लिखा गया है. आधार कार्ड पर भी इंडिया लिखा गया है तो फिर कहां-कहां यह लोग इस नाम को बदलेंगे. यह लोग विपक्षी एकता को देखकर घबरा गए हैं.'' - तेजस्वी यादव, INDIA कॉर्डिनेशन कमेडी के सदस्य

तेजस्वी हुए केंद्र पर हमलावर : तेजस्वी ने कहा कि हमारा नारा है- ''जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया''इस नारे में भी भारत आ रहा है, तो क्या वो नाम बदलते चलेंगे? गठबंधन के नामकरण से केंद्र की सरकार इतनी डरी हुई है कि वो देश का नाम ही बदल रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि केंद्र सरकार को किस बात का डर, हमें इंडियन होने का गर्व है. लेकिन आज उनको इंडिया नाम लेने में शर्म आ रही है. देश का संविधान संशोधन कर नाम बदलने की ताक में हैं.

''कहां-कहां नाम हटाएंगे? हर राज्य से इंडिया का नाम, हर मंत्रालय से इंडिया का नाम भारत के राष्ट्रपति को 'प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया' कहते हैं, उनके जेट पर भी इंडिया लिखा उससे, किस किस से नाम हटाएंगे? फिर स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया का क्या होगा? नाम बदलने में ही मोदी सरकार एक राज्य के बजट के खर्च के बराबर खर्चा कर देगी. उस बजट से गरीबों का कल्याण होगा''- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

शाह के बिहार दौरे से नहीं पड़ेगा I.N.D.I.A. को फर्क: वहीं, तेजस्वी यादव नहीं गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि एक दिन क्या 365 दिन भी अगर वह बिहार में आकर के रैली करें, भाषण दें, लोगों के बीच जाएं तो उससे कोई फर्क हमारे इंडिया गठबंधन को पढ़ने वाला नहीं है. उल्टा भारतीय जनता पार्टी को ही बिहार में उनके आगमन से घाटा होगा.

गौरतलब है किI.N.D.I.A. यानीIndian National Developmental Inclusive Alliance का नाम बेंगलुरू में राहुल गांधी के सजेशन पर आया. तभी से इसके नाम को लेकर सियासत शुरू हो गई. बीजेपी की ओर से घमंडिया नाम दिया गया और इंडिया नाम को लेकर विवाद छिड़ गया. तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन के कॉर्डिनेशन कमेटी के सदस्य भी हैं.

Last Updated : Sep 5, 2023, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details