दिल्ली

delhi

Four Deputy CM in Haryana: हरियाणा में ब्राह्मण समेत 4 जाति के डिप्टी सीएम बनाने पर छिड़ी नई सियासी बहस, जानिए क्या हैं प्रदेश में समीकरण

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 9:47 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 12:24 PM IST

Four Deputy CMs in Haryana: राजनीति में जातीय समीकरण साधने का मुद्दा पुराना है लेकिन अब हिस्सेदारी का मामला नया उठने लगा है. राहुल गांधी जातीय जनगणना कराकर आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी की बात कर रहे हैं. इसी तर्ज पर हरियाणा में भी पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चार डिप्टी सीएम बनाने की बात करके नई बहस छेड़ दी है.

Four Deputy CMs in Haryana
हरियाणा में ब्राह्मण डिप्टी सीएम

हरियाणा में ब्राह्मण डिप्टी सीएम पर भूपेंद्र हुड्डा का बयान.

चंडीगढ़:इंडियन नेशनल कांग्रेस पहले ही यह ऐलान कर चुकी है कि वह जातीय जनगणना के पक्ष में है. जिन राज्यों में उनकी सरकार है वहां भी जातीय जनगणना करवाने की बात कह रहे हैं. इन सब के बीच आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जातीय समीकरण साधने के लिए हरियाणा में भी नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बड़ा दांव खेला है.

जातीय समीकरण साधने में जुटी कांग्रेस- भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दो दिन पहले कहा था कि अगर उनकी सरकार हरियाणा में बनती है तो एक ब्राह्मण उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. उनके इस बयान के बाद हरियाणा के सत्ताधारी दल भाजपा ने इस बयान को लेकर पलटवार किया था. इस सब के बीच अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगर उनकी सरकार हरियाणा में बनती है तो चार उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-Haryana BJP on Bhupinder Hooda: हरियाणा में ब्राह्मण समाज को लुभाने पर घिरे भूपेंद्र हुड्डा, बीजेपी नेताओं ने जमकर साधा निशाना, जानें क्या कहा

कांग्रेस सत्ता में आई तो बनाएंगे 4 उप मुख्यमंत्री- दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह बयान दिया है कि हरियाणा में अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो प्रदेश के सभी वर्गों को सरकार में उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. जिसके तहत एक उपमुख्यमंत्री ब्राह्मण समाज से, एक दलित समाज, एक ओबीसी और एक सामान्य वर्ग से डिप्टी सीएम बनाए जायेंगे. इसके लिए उनका 2019 से ही फार्मूला तैयार है.

हरियाणा में क्या है जातीय समीकरण- हरियाणा में अगर जातीय समीकरण की बात की जाए तो प्रदेश में 17 प्रतिशत से अधिक जाट समाज का वोट है. इसके बाद ब्राह्मण, बनिया और पंजाबी मतदाताओं की संख्या 30 प्रतिशत है. वहीं ओबीसी मतदाता करीब 24 प्रतिशत है. इसके साथ ही करीब 21 फीसदी मतदाता अनुसूचित जाति और बाकी गुर्जर और अन्य जातियों से हैं.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कांग्रेस की सरकार आने पर चार डिप्टी सीएम बनाने के बयान पर राजनीतिक मामलों के जानकार प्रो गुरमीत सिंह का कहना है कि जिन छोटे राज्यों में 10 से 15 मंत्री होते हैं, वहां 4 उपमुख्यमंत्री बनाने का औचित्य नहीं है. जातियों को लेकर हमारे देश में पहले से ही राजनीति होती रही है. बिहार में जातीय जनगणना के बाद से ये मामला और तूल पकड़ चुका है.

प्रोफेसर गुरमीत सिंह का कहना है कि पहले 4 जातियां निकालो. उनके उपमुख्यमंत्री बना दो. कल कोई और जाति दावेदारी पेश करने लग जाएगी. यह एक तरह से पिंडोरा बॉक्स है. उपमुख्यमंत्री का कोई संवैधानिक पद होता नहीं है. हम सब जानते हैं कि प्रदेश कि सत्ता मुख्यमंत्री के हाथ में होती है. उपमुख्यमंत्री बनाने की बात दावेदारों को संतुष्ट करने के लिए होती है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा जाट बिरादरी का प्रतिनिधित्व करते हैं इसलिए उन्होंने अपने हिसाब से यह बात कही होगी.

ये भी पढ़ें-Bhupinder Hooda On Haryana Election: हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो डिप्टी CM ब्राह्मण समाज से होगा- भूपेंद्र हुड्डा

Last Updated : Oct 11, 2023, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details