दिल्ली

delhi

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो शूटर सहित तीन गिरफ्तार, सेल को मिली कामयाबी

By

Published : Jun 20, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 5:24 PM IST

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो शूटरों सहित तीन को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस फिलहाल इनसे हत्याकांड को लेकर पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस के अनुसार मूसेवाला हत्याकांड को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी.

Sidhu Moose Wala murder case
सिधु मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली :सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो शूटरों सहित तीन को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस फिलहाल इनसे हत्याकांड को लेकर पूछताछ कर रही है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार मूसेवाला हत्याकांड को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी. इस दौरान उन्होंने हत्याकांड में शामिल शूटरों के बारे में जानकारी जुटाई और गुप्त सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं.

Last Updated : Jun 20, 2022, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details