दिल्ली

delhi

रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने बिहार के युवक को उठाया, जानें आरोपी ने क्या कहा

By PTI

Published : Nov 15, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 4:26 PM IST

रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में पुलिस बिहार के 19 वर्षीय युवक से पूछताछ कर रही है. केस में पुलिस लगातार जांच कर रही है. इसके बाद युवक को उसके मोबाइल के साथ पूछताछ के लिए बुलाया गया है. Rashmika Mandanna deepfake video case

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में नया मोड़ आया है. दिल्ली पुलिस इस मामले में बिहार से 19 वर्षीय युवक से पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, युवक ने पहले वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया और बाद में इसे अन्य प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से साझा किया. हालांकि, मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

फोन की हो रही जांच:पुलिस को संदेह है कि युवक ने वीडियो को सबसे पहले अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. उसके बाद इसे व्यापक तौर पर अन्य प्लेटफार्म पर साझा किया. युवक को आईएफएसओ यूनिट के सामने पेश होने और अपना वो मोबाइल फोन लाने के लिए कहा गया था. इसके बारे में उसने दावा किया था कि इसका इस्तेमाल वीडियो अपलोड करने के लिए किया गया था.

एफआईआर दर्ज करने के तुरंत बाद आईएफएसओ यूनिट ने आरोपी की पहचान करने के लिए यूआरएल और अन्य विवरण प्राप्त करने के लिए मेटा को भी लिखा. युवक से पूछताछ और बाकी सारी जानकारी लेने के बाद ही पुलिस इस मामले पर कोई भी एक्शन लेगी.

ये भी पढ़ें:रश्मिका मंदाना ने फैंस के लिए शेयर किया 'समथिंग मैजिकल', देखिए Pics

स्पेशल सेल की यूनिट कर रही जांच:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की यूनिट द्वारा 10 नवंबर को इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफसो) में भारतीय दंड संहिता की धारा 465 (जालसाजी के लिए सजा) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66C और 66E के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वीडियो के वायरल होने के बाद रश्मिका मंदाना समेत कई फिल्म स्टार्स ने इस पर सवाल उठाया और कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

(PTI)

ये भी पढ़ें:Rashmika Mandana: 'नेशनल क्रश' ने इस डिश को बताया अपना फेवरेट चीट मील, फैंस बोले- 'कितनी मासूम हैं आप'

Last Updated : Nov 15, 2023, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details