दिल्ली

delhi

Suicide in Jhajjar: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, 8 पन्नों का लिखा सुसाइड नोट

By

Published : Sep 12, 2022, 10:33 PM IST

लेनदारों से परेशान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रवीण ने आत्महत्या कर ली. मृतक प्रवीष ने मरने से पहले 8 पन्नों का सोसाइड नोट भी लिखा था. उस नोट में कहां-कितना पैसा दिया गया है और कितना बाकी है सारी बिंदुओं का जिक्र किया गया था. प्रवीण ने हरियाणा के झज्जर में आत्महत्या की है. पढ़ें पूरी खबर...

Suicide in Jhajjar
Suicide in Jhajjar

झज्जर:दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने सूदखोर और लेनदारों के दबाव में आकर आत्महत्या कर (delhi police head constable commits suicide) ली. मामला बहादुरगढ़ शहर से सटे नया गांव (New Village Bahadurgarh City Haryana) का है. जहां सुबह के समय दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत प्रवीण नाम के शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 28 वर्षीय हेड कांस्टेबल प्रवीण फिलहाल राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा थाने में तैनात था. मृतक हेड कॉन्स्टेबल ने मरने से पहले 8 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा. इस सुसाइड नोट में उन्होंने गांव के ही तीन लोगों पर अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि प्रवीण ने हरियाणा के झज्जर में आत्महत्या (Suicide in Jhajjar) की है.

मृतक प्रवीण के चाचा ने बताया कि प्रवीण का गांव के ही तीन लोगों के साथ पैसे का लेनदेन था. लेनदारों ने प्रवीण को मोटे ब्याज पर पैसे दिए थे. हालांकि प्रवीण ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह ज्यादातर पैसे वापस कर चुका था. इसके बावजूद भी आरोपियों ने उस पर दबाव डालकर उसकी सारी जमीन अपने नाम करा ली. इतना ही नहीं उसका पुश्तैनी घर तक सूदखोरों ने अपने नाम करा लिया. जिसे खाली करने का दबाव अब आरोपियों की तरफ से बनाया जा रहा था. दबाव में आकर प्रवीण ने आत्महत्या कर ली. प्रवीण ने अपने सुसाइड नोट में सात अन्य लोगों को भी उधार दिए पैसे वापस नहीं देने के आरोप लगाए हैं. जिनमें दिल्ली पुलिस का भी एक कर्मचारी शामिल है. सुसाइड नोट में लिखा है कि कर्मचारी ने प्रवीण के रिश्तेदारों को नौकरी लगवाने के एवज में 70 लाख रुपये ले रखे हैं.

मृतक प्रवीण के भाई ने बताया कि प्रवीण ने सुसाइड नोट में साफतौर पर लिखा है कि उसने कब और कितने पैसे सूदखोरों और लेनदारों को दिए हैं. प्रवीण ने सुसाइड नोट में पुलिस से उसके सारे पैसे अपने दो बच्चों को दिलवाने की गुहार लगाई है. परिजनों ने प्रवीण को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. इतना ही नहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास भी शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:कैथल में 1.5 किलो RDX मिलने से हड़कंप, Bomb Squad ने किया डिफ्यूज, STF करेगी मामले की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details