दिल्ली

delhi

नीतीश कैबिनेट के मंत्री का PA गिरफ्तार, गोपालगंज से उठा ले गई दिल्ली पुलिस

By

Published : Oct 23, 2021, 8:25 PM IST

बिहार के खनन मंत्री (Bihar Mining Minister) के पीए को दिल्ली पुलिस ने गोपालगंज से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन्होंने फर्जी पास बनाकर संसद भवन में एंट्री करवाई थी. संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ करने पर दिल्ली पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है.

गोपालगंज से उठा ले गई दिल्ली पुलिस
गोपालगंज से उठा ले गई दिल्ली पुलिस

गोपालगंज: नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) के एक मंत्री के आप्त सचिव (पर्सनल सेक्रेटरी) को गिरफ्तार किया गया है. खबर गोपालगंज से है, जहां नीतीश सरकार में मंत्री जनक राम (Janak Ram) के आप्त सचिव बबलू आर्या (Babloo Arya) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जनक राम बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व मंत्री हैं. उनके पीए बबलू आर्या के ऊपर फर्जी पास बनवाने का आरोप है. बबलू आर्य के साथ-साथ महेश कुमार नाम के एक कारोबारी को भी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार किया है.

मंत्री जनक राम के पीए बबलू आर्य पर संसद में एंट्री के लिए फर्जी तरीके से पास बनवाने का आरोप है. उसके साथ-साथ एक साइबर कैफे संचालक महेश की भी गिरफ्तारी की गई है. संसद भवन में प्रवेश के लिए बबलू आर्य ने फर्जी तरीके से पास बनवाया था. उसने गोपालगंज के रहने वाले महेश का भी पास बनवाया था.

संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर यह बड़ा मामला है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जानकारी होने के बाद मंत्री जनक के पीए बबलू आर्या और महेश को गोपालगंज से गिरफ्तार किया है. सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गोपालगंज के पुरानी चौक से इन दोनों को दिल्ली पुलिस ने उठाया है.

मंत्री बोले, पहले ही सस्पेंड है बबलू

वहीं, अपने पीए बबलू आर्या की गिरफ्तारी को लेकर मंत्री जनक राम ने कहा कि सितंबर महीने में ही बबलू आर्या को सस्पेंड कर दिया गया था. जबकि दूसरे सचिव ज्योति भूषण को भी हटा दिया गया है. मंत्री ने कहा कि सूचना मिलने के बाद ही कार्रवाई की गई है.

पढ़ें- गूगल पर सर्च करती रही- बेटी को कैसे मारें, पानी की टंकी में मिला बच्ची का शव, मां गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details