दिल्ली

delhi

बंद कमरे से लेडी कांस्टेबल समेत तीन महिलाओं के शव मिले, हत्या की आशंका

By

Published : Jul 22, 2022, 7:03 AM IST

Updated : Jul 22, 2022, 8:02 AM IST

women body found in Jamshedpur
जमशेदपुर में बंद कमरा से तीन महिला का शव बरामद ()

जमशेदपुर के एक फ्लैट से तीन लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. गोलमुरी थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन स्थित स्टाफ क्वार्टर से महिला कांस्टेबल सविता रानी हेम्ब्रम, उनकी बुजुर्ग मां लाखिया हेम्ब्रम और 10 वर्षीय बेटी का शव मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जमशेदपुरः शहर के गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित एक फ्लैट से महिला पुलिस कॉन्स्टेबल उसकी 10 वर्षीय बेटी और बुजुर्ग मां का शव बरामद हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में एसएसपी ने हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि फोरेंसिक की टीम जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र के सांगली में 9 लोगों की हुई थी हत्या, गुप्त धन के लिए तांत्रिक ने खेला खूनी खेल



जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित पुलिस लाइन के स्टाफ क्वार्टर से महिला कांस्टेबल सविता रानी हेम्ब्रम, उनकी बुजुर्ग मां लाखिया हेम्ब्रम और 10 वर्षीय बेटी का शव मिलने से पुलिस लाइन परिसर में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रभात कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

देखें वीडियो

तीन दिन से बंद था घर: बताया जा रहा है कि सविता रानी महतो एसएसपी कार्यालय में पदस्थापित थीं, नक्सली वारदात में उसकी पति की मौत के बाद अनुकम्पा पर उन्हें नौकरी मिली थी. बीते मंगलवार से वो ड्यूटी पर नहीं जा रही थीं. वो अपनी बुजुर्ग मां और अपनी बेटी के साथ रहती थी. पिछले दो दिन से उनके घर पर बाहर से ताला लगा हुआ था. घर पर ताला लगा होने से पड़ोस के लोगों को कुछ शक हुआ. गुरुवार को घर से भीषण बदबू आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घर का ताल तुड़वाया. घर में प्रवेश करते ही सबके होश उड़ गए, वहां तीन लाशें पड़ी हुई थी.

जांच में जुटी पुलिस की टीम

इस पूरे मामले में जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार (Jamshedpur SSP Prabhat Kumar) ने बताया कि लेडी कांस्टेबल सविता, उसकी मां और बेटी का शव कमरे में मिला है. शरीर पर प्रहार के निशान हैं. प्रथम दृष्ट्या यह हत्या का मामला लग रहा है. फोरेंसिक की टीम काम कर रही है खोजी कुत्ते का सहारा लिया जा रहा है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

Last Updated :Jul 22, 2022, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details