दिल्ली

delhi

डिविलियर्स के दम पर RCB ने मुंबई इंडियंस को हराया

By

Published : Apr 10, 2021, 12:00 AM IST

एबी डिविलियर्स की दमदार पारी और हर्षल पटेल की धारदार गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हरा दिया.

डिविलियर्स
डिविलियर्स

चेन्नई : एबी डिविलियर्स की 27 गेंदों में खेली गई 48 रन की पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुक्रवार को यहां आईपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हरा दिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नौ विकेट पर 159 रन बनाए. जवाब में RCB ने मैच की अंतिम गेंद पर जीत हासिल की.

इससे पहले मीडियम पेसर हर्षल पटेल ने RCB के लिए 27 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए.

इससे पहले विराट कोहली के टॉस जीतने फिल्डिंग करने का फैसला किया. मुंबई की ओर से ऑपनिंग करने आए क्रिस लिन ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में 35 गेंद में 49 रन की पारी खेली. उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की ओर सबसे अधिक रन बनाए.

लिन के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया जबकि इशान किशन ने केवल 19 गेंदों में 28 रन बनाए.

वहीं, मोहम्मद सिराज ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 22 रन दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details