दिल्ली

delhi

Maharashtra: पुणे में ज्ञानवापी जैसी स्थिति, पुण्येश्वर और नारायणेश्वर मंदिरों की जगह दरगाह

By

Published : May 23, 2022, 4:21 PM IST

Updated : May 23, 2022, 5:21 PM IST

महाराष्ट्र के मनसे नेता अजय शिंदे का दावा है कि पुणे में पुण्येश्वर और नारायणेश्वर मंदिरों की जगह दरगाह बनाया गया है. यहां की स्थिति भी ज्ञानवापी की तरह ही है.

महाराष्ट्र दरगाह विवाद , maharashtra Dargah Controversy
महाराष्ट्र दरगाह विवाद , maharashtra Dargah Controversy

पुणे:मनसे नेता अजय शिंदे का दावा है कि ज्ञानवापी मस्जिद की तरह पुणे में पुण्येश्वर और नारायणेश्वर मंदिरों की जगह दरगाहें बनाई गई हैं. काशी में ज्ञानवापी मस्जिद के समान ही पुणे में दो मंदिरों की साइट पर छोटा शेख और बड़ा शेख के नाम पर दरगाहें बनाई गई हैं.

दरगाह क्षेत्र में औरंगजेब के पोते का मकबरा: अजय शिंदे ने अपने भाषण में पुणे के दो ऐतिहासिक मंदिरों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पहले अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल के दौरान और बाद में औरंगजेब ने पुणे में दो मंदिरों को नष्ट कर दिया और वहां दरगाहों का निर्माण किया गया. कस्बा पेठ के कुम्भरवाड़ा में पुण्येश्वर मंदिर के बगल में छोटा शेख नाम की एक दरगाह बनाई गई है. इस दरगाह इलाके में औरंगजेब के पोते की कब्र भी है.

दूसरी दरगाह शनिवारवाड़ा के सामने है और शिंदे ने दावा किया है कि यहां मंदिर को तोड़कर दरगाह का निर्माण किया गया था. कुंभारवाड़ा में मंदिर स्थल पर बनी मस्जिद का नाम छोटा शेख और नारायणेश्वर के स्थल पर बनी मस्जिद का नाम बड़ा शेख दरगाह रखा गया है. प्राचीन पुणे में कस्बा क्षेत्र में तीन मंदिर थे. तीसरा नागेश्वर मंदिर पेठ में है और सौभाग्य से इतिहास में इस पर हमला नहीं हुआ था.

शिंदे ने कहा कि हम लंबे समय से दोनों मंदिरों की मुक्ति के लिए काम कर रहे हैं. शिंदे ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के पुरातत्व विभाग के साथ-साथ पुणे नगर निगम मामले की जांच कर रहा है. हिंदू महासंघ के अध्यक्ष आनंद दवे ने कहा कि हिंदू महासंघ ने भी इस मामले में अपनी स्थिति बताई है कि हम इन दोनों मंदिरों के लिए एक याचिका दायर करेंगे और हमें विश्वास है कि अदालत में न्याय मिलेगा. पुण्येश्वर मंदिर से सटी छोटी शेख दरगाह पर मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन स्थानीय लोगों ने बोलने से इनकार कर दिया क्योंकि पूरा मामला न्यायिक है.

यह भी पढ़ें- औरंगज़ेब ने काशी मथुरा के मंदिर तोड़े, क्या सरकार भी ऐसा ही करेगी?: इतिहासकार इरफान हबीब

Last Updated : May 23, 2022, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details