दिल्ली

delhi

झारखंड रोपवे हादसे में मृत लोगों को 25-25 लाख का मुआवजा

By

Published : Apr 16, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 4:00 PM IST

झारखंड के देवघर में त्रिकूट रोपवे हादसा (Trikoot ropeway accident in Deoghar Jharkhand) में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवारों को दामोदर रोपवे इंफ्रा लिमिटेड (Damodar Ropeway Infra Limited) 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि देगी. कंपनी की तरफ से इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपया मुआवजा देने की घोषणा की थी.

damodar
देवघर

रांची:देवघर के त्रिकूट रोपवे हादसे (Trikoot ropeway accident in Deoghar Jharkhand) में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवारों के लिए दामोदर रोपवे इंफ्रा लिमिटेड (Damodar Ropeway Infra Limited) ने मदद का हाथ बढ़ाया है. कंपनी के जनरल मैनेजर महेश मोहिता ने कहा है कि तीनों पीड़ित परिवारों को कंपनी की तरफ से 25-25 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. इसकी जानकारी देवघर जिला प्रशासन को दे दी गई है. इससे पहले 12 अप्रैल को रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद शाम के वक्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रु मुआवजा देने की घोषणा की थी.

पीड़ित के परिजनों को दी जाएगी नौकरी:महेश मोहिता ने यह भी कहा कि अगर पीड़ित परिवार का कोई सदस्य रोपवे कंपनी में काम करने की इच्छा जताएगा तो उसे रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा. हालांकि हादसे में जान गंवाने वाली शोभा देवी के पुत्र अमित से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि कंपनी की तरफ से पूर्व में यह जरूर कहा गया था कि पीड़ित परिवार के लिए कुछ किया जाएगा. कंपनी के जीएम ने फोन पर ईटीवी भारत को बताया कि हादसे में आनंद नाम का डेढ़ साल का एक बच्चा घायल हुआ है. उसका इलाज मेडिका में चल रहा है. कंपनी ने बच्चे के इलाज में हो रहे खर्च को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि बच्चे के लिए भी कंपनी की तरफ से जरूर कुछ किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- झारखंड रोपवे हादसा: जब ट्रॉली को लगे 25 झटके, सहम उठा दरभंगा का ये परिवार

रोपवे हादसे में तीन लोगों की हुई थी मौत:दरअसल,10 अप्रैल को देवघर के त्रिकूट पर्वत पर रोपवे हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी. हादसे के दिन ही सारठ निवासी सुमंती देवी नामक एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई थी. जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 11 अप्रैल को दुमका निवासी राकेश मंडल और 12 अप्रैल को देवघर निवासी शोभा देवी की मौत हो गई थी. इस घटना को गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की थी. हालांकि अभी तक जांच टीम का गठन नहीं हो पाया है. फिलहाल त्रिकूट पर्वत पर सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रशासन की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि जांच पूरी होने तक रोपवे सेवा शुरू नहीं की जाएगी.

Last Updated :Apr 16, 2022, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details