दिल्ली

delhi

कपड़े फाड़े...आंखों में फेंकी मिर्च...जिंदा जलाने की कोशिश, दलित भाई के इंटर कास्ट मैरिज के कारण विधवा बहन पर अत्याचार

By

Published : Aug 16, 2023, 2:45 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 5:43 PM IST

दलित परिवार के एक लड़के के दूसरी जाति की लड़की से शादी करने का खामियाजा उसकी विधवा बहन को भरना पड़ा. लड़की के परिवार ने दलित जात के लड़के से बेटी की शादी का गुस्सा उसके बहन पर निकाला. उसे बीच सड़क घसीटा गया, मारा-पीटा, उसके आंखों में मिर्च फेंकी गई और उसे जिंदा जलाने की कोशिश भी की गई. यह घटना आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रकाशम : पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी में लगा था, तब आंध्र प्रदेश में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया. सोमवार की आधी रात को देश उत्सव की तैयारी में जुटा था, लेकिन प्रकाशम जिले के दर्शी मंडल के एक गांव में अहंकार का तांडव चल रहा था और इंसानियत जल रही थी. रात करीब 12.30 बजे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक दलित विधवा की मारपीट की घटना घटी. औरत के कपड़े फाड़ दिये गए, उसके हाथ-पैर बांधकर आंखों में मिर्च फेंका गया. इतना ही नहीं उसे जिंदा जलाने की कोशिश भी की गई, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस पहुंच गई और विधवा की जान बच गई. बताया जाता है कि दलित समुदाय की पीड़ित विधवा पर जूल्म इसलिये ढहाए गए, क्योंकि उसके भाई ने दूसरे जाति के परिवार की बेटी को भगाकर शादी कर ली.

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के भाई को बोटलापलेम गांव में रहने वाली एक अन्य जाति की युवती से प्यार हुआ और दोनों मार्च में भागकर शादी कर ली. युवती के माता-पिता को इस शादी से आपत्ति थी, जिसके कारण परिवार ने लड़के के परिवार पर अत्याचार करना शुरू कर दिया. इस अत्याचार के चलते लड़के के परिवार से मारपीट की गई और खासकर उनकी मां और बहन को अपमान किया जाता था. यहां तक कि लड़की के माता-पिता ने बेटी को वापस नहीं भेजने पर जान से मारने की धमकियां भी दीं. पीड़ितों की शिकायत के अनुसार, दर्शी पुलिस ने कार्रवाई की थी और अपराधियों के खिलाफ एससी और एसटी संरक्षण कानूनों के तहत मामला दर्ज किया था. इसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया था, लेकिन जमानत पर वे छुट भी गए और बाहर निकलने के बाद सोमवार की रात को उन्होंने फिर से परिवार पर हमला किया.

हमलावरों ने हद पार तब की, जब पीड़िता बहन अपनी मां से मिलने मायके आई थी. सड़क पर एक नल से पानी लाते समय, लड़की के परिवार ने एक बार फिर उस पर हमला किया. उसके साथ मारपीट की और उसकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया. इतना ही नहीं उस पर चाकु से हमला भी किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद, पीड़िता को सड़क पर घसीटा गया, जहां उसके कपड़े फाड़ दिए गए और उसके हाथ और पैर रस्सियों से बांध दिए गए. हमलावरों ने अपनी क्रूरता यहां खत्म नहीं की. उन्होंने महिला पर पेट्रोल डाला और उसे जिंदा जलाने की कोशिश की.

पढ़ें :मुर्गी चोरी के आरोप में दलित समेत 3 पर अत्याचार, कटिंग प्लेयर से प्राइवेट पार्ट्स से की छेड़छाड़, पिटाई

दलित विधवा के साथ अमानवीय व्यवहार देखने वाले ग्रामीणों ने आपातकालीन हेल्पलाइन (डायल-100) को फोन किया, जिसके बाद पुलिस लगभग 1:20 बजे घटनास्थल पर पहुंची. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला की जान बच गई. उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जिला एसपी मलिका गर्ग के निर्देश के मुताबिक, एससी और एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. आरोपियों ने लड़की के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आईपीएस अधिकारी अंकिता सुराणा महावीर ने मंगलवार दोपहर अस्पताल में इलाज करा रही पीड़िता से मुलाकात की.

Last Updated : Aug 16, 2023, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details