दिल्ली

delhi

रायपुर एयरपोर्ट पर एक करोड़ का सोना बरामद, डीआरआई और आईटी ने शुरू की जांच

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2023, 6:53 PM IST

crores rupees of Gold recovered At Raipur रायपुर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक करोड़ का सोना बरामद किया गया है. रविवार सुबह को सुरक्षा एजेंसियों ने चेकिंग के दौरान एक यात्री के पास से दो किलो सोना जब्त किया है. Chhattisgarh Crime News

crores rupees of Gold recovered At Raipur
रायपुर एयरपोर्ट पर एक करोड़ का सोना बरामद

रायपुर: रायपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार को चेकिंग के दौरान एक पैसेंजर से रायपुर एयरपोर्ट पर दो किलो सोना बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये के आस पास बताई जा रही है. रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट रविवार को लखनऊ से रायपुर पहुंची. जिसके बाद चेकिंग में एक पैसेंजर के पास से सोना बरामद हुआ. उसने अपने बैग में सोना छिपाकर रखा था. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने चेकिंग में व्यक्ति के पास से गोल्ड की खेप को बरामद किया है. सोने की बरामदगी के बाद आईटी टीम जांच में जुट गई है.

रायपुर एयरपोर्ट के अधिकारी ने क्या कहा: सोना जब्ती के बाद रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन हरकत में आया. रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रवीण जैन ने बताया कि रविवार की सुबह इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ से रायपुर पहुंची. इस दौरान पैसेंजर की चेकिंग के समय एक पैसेंजर के पास से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ है. कीमत के बारे में उन्होंने पूरा खुलासा नहीं किया. इस बात के संकेत दिए कि सोना एक करोड़ की कीमत का है. फिलहाल इसकी वास्तविक कीमत की जांच की जा रही है. डीआरआई और आईटी की टीम एक्टिव हो गई है. वह पैसेंजर को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है.

जांच में जुटी एजेंसियां: रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ डीआरआई और आईटी की टीम लगातार इस केस की छानबीन में जुट गई है. इस मामले में हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. अब देखना होगा कि सुरक्षा एजेंसी इस केस में आगे क्या कार्रवाई करती है. आरोपी युवक को अभी हिरासत में ले लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Raipur Airport Fight video viral: रायपुर एयरपोर्ट पर दो ट्रेवल एजेंसियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
रायपुर एयरपोर्ट में पार्किंग की अवैध वसूली का मामला, एयरपोर्ट डायरेक्टर को हटाने केंद्रीय विमानन मंत्री को लिखा पत्र, सीबीआई जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details