दिल्ली

delhi

पानी पीने गए चरवाहे को मगरमच्छ तालाब में खींच ले गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By

Published : Mar 23, 2023, 9:44 PM IST

यूपी के कासगंज में तालाब में पानी पीने गए चरवाहे को मगरमच्छ खींच ले गया. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. फिलहाल अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कासगंज:जिले में गुरुवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां तालाब में पानी पीने गए चरवाहे को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया. मगरमच्छ चरवाहे को गहरे पानी में खींच ले गया. सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों द्वारा चरवाहे का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. रात के अंधेरे के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह शुरू किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र के नगला हंसी गांव में गुरुवार को तालाब पर पानी पीने गए श्यामपाल पुत्र नत्थू सिंह को तालाब में मौजूद मगरमच्छ ने अपने जबड़े में पकड़ कर खींच लिया. घटना की जानकारी तत्काल युवक के परिजनों और पुलिस को दी गयी. जिसके बाद इंस्पेक्टर विनोद कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

थाना सिकन्दरपुर वैश्य के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि पशुओं को चरा रहे अन्य चरवाहों ने बताया कि नगला हंसी का रहने वाला श्याम लाल अपने पशुओं को चरा रहा था. इसी अचानक उसे प्यास लगी और वह नजदीक ही तलाब पर पानी पीने गया. जब वह पानी पी रहा था तभी पानी में मौजूद मगरमच्छ ने उसे खींच लिया. यह घटना देख चरवाहे तालाब की तरह दौड़ पड़े लेकिन मगरमच्छ युवक को गहरे पानी मे खींच ले गया. इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि पीएसी के गोताखोरों के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. लेकिन तालाब में पानी अधिक है और अंधेरा काफी हो गया है. जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन कर युवक के शव को सुबह बाहर निकाला जाएगा. बता दें कि तालाब में मगरमच्छ के होने की जानकारी किसी ग्रामीण को नहीं थी.

इसे भी पढ़ें-जंगल से भटककर गांव में पहुंचा भालू, सात लोगों पर किया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details