दिल्ली

delhi

कटिहार के मेयर हत्याकांड से पर्दा उठा सकता है आठ सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज

By

Published : Aug 1, 2021, 2:57 PM IST

बिहार के कटिहार में मेयर हत्याकांड में आठ सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज से कई खुलासे हो सकते हैं. फुटेज के आधार पर पुलिस छापेमारी और अपराधियों की पहचान करना शुरू कर चुकी है.

criminals
criminals

कटिहार :मेयर शिवराज पासवान (Katihar Mayor Shivraj Paswan) हत्याकांड में पुलिस (Katihar Police) को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने वारदात के बाद घटनास्थल से भागते अपराधियों के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage of katihar Mayor Murder Case) को बरामद किया है.

यह सीसीटीवी फुटेज महज आठ सेकेंड का है लेकिन गुनहगारों का पर्दाफाश कर सकता है. पुलिस ने वारदात के बाद घटनास्थल से भागते अपराधियों के सीसीटीवी फुटेज को बरामद किया है. सीसीटीवी फुटेज 29 जुलाई का है. जिसमें घटना का समय रात के करीब नौ बजकर बीस मिनट पर दिख रहा है. इस फुटेज में एक लाल रंग का टीशर्ट पहने अपराधी अन्य बदमाशों के साथ भागता दिखाई पड़ता है.

इस फुटेज में एक महिला भी दिख रही है. एक अन्य पुरुष भी दिखाई देता है. सभी अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद चंपत हो जाते हैं. बता दें कि मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड में अब तक चार गिरफ्तार हुए हैं. बारह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि गिरफ्तार चार आरोपी में दो पुरुष और दो महिला शामिल हैं. गिरफ्तार दोनों महिलाएं मां-बेटी हैं. पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई के फर्द बयान पर कुल बारह लोगों के खिलाफ स्थानीय नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें ग्यारह नामजद और एक अज्ञात शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-Pegasus Spyware : सुप्रीम कोर्ट में पांच अगस्त को होगी सुनवाई

बता दें कि कटिहार मेयर की हत्या नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक इलाके में हुई थी. उन्हें तीन गोलियां मारी गई थी. घटना 29 जुलाई रात 9ः20 बजे के आसपास की है. वे अपने बुलेट से किसी पंचायत से वापस घर लौट रहे थे. उनके साथ बॉडीगार्ड भी नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details