दिल्ली

delhi

पत्नी की हत्या कर शव नाले में फेंका, फिर साली का किया रेप, नाखून उखाड़े, गुप्तांगों पर भी किया हमला

By

Published : Jul 28, 2023, 9:11 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 10:21 PM IST

उत्तराखंड के रुद्रपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक साइको किलर ने पहले पत्नी की हत्या कर उसका शव नाले में फेंक दिया. उसके बाद वह ससुराल से नाबालिग साली से लेकर घर पहुंचा. जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने नाबालिग साली को प्रताड़ित किया. उसने नाबालिग साली के नाखून तक उखाड़ डाले. गुप्तांगों पर भी आरोपी ने हमला किया.

Psycho killer of Uttarakhand
उत्तराखंड का साइको किलर!

उत्तराखंड का साइको किलर!

रुद्रपुर: दो माह पूर्व पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के बाद मृतका की नाबालिग बहन से दुष्कर्म कर शादी करने वाले साइको को आज पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी घर में बच्चों के साथ मार पीट की. इसके बाद बच्चे अपने फूफा के पास रहने चले गए. इस दौरान 17 वर्षीय बेटे ने फूफा को मां की हत्या के बारे में जानाकारी दी. दो माह साल पूर्व आरोपी की पत्नी की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. अब पुलिस उस मामले में भी जांच में जुट गई है. आरोपी संतोष कथित पत्नी के साथ भी क्रूरता करता था.

दो माह पूर्व पत्नी की लाठी डंडे से हत्या करने के मामले में आज पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार रात पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर गड्ढे से शव को बाहर निकाला. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की 27 जुलाई को धर्मपाल ने थाने में सूचना दी थी की ग्राम प्रतापपुर निवासी संतोष कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को गड्ढे में दफन कर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस ने मामले की जांच कर अभियोग पंजीकृत किया.

पढ़ें-बदरीनाथ विवाद पर चौतरफा घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य, उत्तराखंड में शुरू हुआ विरोध, एक हुआ पक्ष-विपक्ष

जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संतोष कुमार को आनंदपुर मोड से गिरफ्तार कर पूछताछ की. जिसमें आरोपी ने पत्नी की हत्या कर शव दफन करने की बात कबूल की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर प्रतापपुर गांव के पास से गुजरने वाली किच्छा सिडकुल रोड के किनारे नाली से खोद कर शव को बाहर निकाला. पूछताछ में आरोपी ने बताया उसे शक था की उसकी पत्नी के उसके भाई के साथ अवैध संबंध थे. जिसको लेकर साल 2019 में उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ मारपीट व बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया था. मामले में वह तीन माह की जेल भी काट कर आया था. इसी बात को लेकर दो माह पूर्व रात दोनों का झगड़ा हुआ. जिसके बाद आरोपी ने उसकी लाठी डंडों से पत्नी की हत्या कर दी. जिसके बाद शव को नाले में दफन कर दिया.

पढ़ें-स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल पर भड़के संत, कहा, खो चुके हैं मानसिक संतुलन, इसलिए कर रहे हिंदुओं का विरोध

पहली पत्नी की संदिग्ध परस्थितियों में मौत:पत्नी की हत्या कर शव को दफन करने वाले आरोपी संतोष कुमार की पहली पत्नी रम्भा की मौत भी संदिग्ध परस्थितियों में हुई थी. 10 साल पूर्व रम्भा की मौत जलकर हुई थी. पुलिस पहली पत्नी की मौत को भी कटघरे में खड़ा कर रही है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया पहली पत्नी की मौत की जांच भी पुलिस करेगी. जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-Treasure of Badrinath: 40 KG सोना… 31 क्विंटल चांदी, कहीं 'पाताल' में ना समा जाए बदरी विशाल का खजाना!

पुलिस आरोपी को मान रही साइको किलर:एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की आरोपी संतोष ने पहले रंभा से शादी की. उससे तीन बच्चे हुए. उसकी अचानक संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद उसने केदल निवासी देवरिया यूपी से विवाह किया. जिससे भी तीन बच्चे हुए. पहले बच्चे को आरोपी ने बेच दिया. दूसरी लड़की को आरोपी ने मार दिया. पुलिस पूछताछ में नवजात को मरी हुई बता रहा है. केदल तीसरी बार गर्भवती हुई तो उसकी छोटी बहन को देख रेख के लिए प्रतापपुर आई. जांच में पता चला कि आरोपी ने उसके साथ भी संबंध बनाए. जब इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो वह उसे वापस ले गए. जिसके बाद दो माह पूर्व आरोपी ने केदल की हत्या कर दी.

पढ़ें-देहरादून में 20 सब इंस्पेक्टरों के तबादले, इन्हें किया गया इधर से उधर, देखिए लिस्ट

इसके बाद आरोपी अपने ससुराल पहुंचा. अपनी नाबालिग साली को घर ले आया. जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म कर कथित शादी कर ली. इन दो माह में आरोपी ने नाबालिग को कई प्रकार की प्रताड़ना भी दी. आरोपी ने नाबालिग के नाखून उखाड़ दिए. गुप्तांगों पर भी आरोपी ने हमला किया. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया की आरोपी साइको है. जिस तरह से उसने पत्नी की हत्या को अंजाम दिया है उससे लगता है आरोपी की पहली पत्नी की मौत के पीछे भी कई राज दफन है. मामले की जांच की जा रही है. जरूरत पड़ने पर आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट भी किया जाएगा.

Last Updated : Jul 28, 2023, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details