दिल्ली

delhi

Watch Video : छेड़खानी से परेशान छात्राएं बनीं मर्दानी, मनचले को बहाने से बुलाया, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 6:28 PM IST

झांसी में छेड़खानी से परेशान तीन छात्राओं ने मनचले को सबक (molest girls beating youngman) सिखाया. मनचले को बुलाकर बीच सड़क पर उसकी जमकर पिटाई की. राहगीरों ने भी मनचले को पीटा. मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

तीन छात्राओं ने मनचले को जमकर पीटा.

झांसी :जिले में लगातार हो रही छेड़खानी से परेशान तीन छात्राएं मर्दानी बन गईं. उन्होंने मनचले को बुलाया फिर जमकर उसकी खबर ली. तीनों ने मिलकर उसे पीटा. कभी चप्पलों से मारा तो कभी थप्पड़ों की बारिश की. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. राहगीरों ने भी मनचले को पीटा. घटना से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें छात्राएं युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटती नजर आ रहीं हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना शनिवार की शाम सदर बाजार इलाके के भगवंतपुरा के पास की है.

काफी समय से परेशान कर रहा था युवक :तीनों छात्राओं ने बताया कि युवक काफी समय से उन्हें परेशान कर रहा था. वह रास्ते से गुजरते समय छेड़खानी करता था. वे कई दिनों से उसकी हरकतें बर्दाश्त कर रहीं थीं. कई बार युवक को समझाया लेकिन वह सुधरने को तैयार नहीं था. वह आते-जाते समय हमेशा फब्तियां भी कसता था. मनचले की हरकतों से तीनों छात्राओं का सब्र जवाब दे गया. इसके बाद उन्होंने मनचले को सबक सिखाने की ठान ली.

छात्राओं के जाल में फंसा मनचला :छात्राओं ने मनचले को शनिवार की शाम को सदर बाजार थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा इलाके में मिलने के लिए बुलाया. युवक छात्राओं की जाल में फंस गया. वह सज-धजकर पहुंच गया. इसके बाद मौके पर मौजूद तीनों छात्राओं ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. छात्राओं ने लोगों को युवक की करतूतों के बारे में बता दिया. इस पर कई अन्य लोगों ने भी युवक को पीटा.

घटना से जुड़ा वीडियो वायरल :मामले से जुड़ा एक मिनट तीन सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है. इसमें तीनों छात्राएं मिलकर मनचले को धुन रहीं हैं. दो छात्राएं थप्पड़ बरसा रहीं हैं, जबकि एक छात्रा चप्पल से पीट रही है. आसपास लोगों की भीड़ है. रास्ते से गुजरने वाले लोग युवक की पिटाई का तमाशा देख रहे हैं. छात्राओं ने युवक को जमकर पीटा.

पुलिस कर रही जांच :थाना प्रभारी अमीराम सिंह ने बताया कि मनचले की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. उस वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत अगर मामला छेड़खानी या फिर किसी और भी अपराधिक घटना से जुड़ा पाया गया तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी ओर छेड़खानी के खिलाफ छात्राओं की इस दिलेरी की लोग सराहना भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :फर्रुखाबाद में मनचले को छात्राओं ने जमकर पीटा, मांग रहा था मोबाइल नंबर

मुजफ्फरनगर में महिला ने सरेराह मनचले की चप्पलों से की पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details