दिल्ली

delhi

पूर्व प्रधानमंत्री के सलाहकार की पोतियों को किडनैप करने का प्रयास, स्कूल के बाहर हुआ हमला

By

Published : Jul 30, 2023, 12:56 PM IST

कानपुर में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के सलहकार रहे गोकरन सिंह की पोतियों को किडनैप करने का प्रयास किया गया. स्कूल से छुट्टी के बाद उन पर हमला कर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई.

कानपुर
कानपुर

कानपुर: जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री के सलाहकार की पोतियों को किडनैप करने का प्रयास किया गया. किडनैपिंग की कोशिश का आरोप सलाहकार गोकरन सिंह की बहन और भांजे पर लगा है. घटना शनिवार को k ब्लॉक के किदवई नगर में स्थित मर्सी मेमोरियल स्कूल की जूनियर ब्रांच के बाहर हुई. पूर्व प्रधानमंत्री के सलाहकार गोकरन सिंह भदौरिया ने अपनी बहन और भांजे पर अपहरण सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है. पूरा मामले की वजह संपत्ति विवाद बताई जा रही है.

दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के सलाहकार गोकरन सिंह भदौरिया की दो पोतियां मर्सी मेमोरियल की जूनियर ब्रांच में पढ़ती हैं. वह रोजाना की तरह 27 जुलाई को स्कूल गई थीं. दोपहर में उनकी बहू सोनिका सिंह अपनी दोनों बच्चियों को लेने के लिए गाड़ी से स्कूल पहुंचीं. आरोप है कि इसी दौरान गोकरन सिंह भदौरिया की बहन अरुणा सिंह और उनके भांजे अंशुमान सिंह ने उनकी बहू और पोतियों पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों ने पोतियों की किडनैपिंग का प्रयास किया. शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर वो फरार हो गए.

गोकरन सिंह भदौरिया ने घटना की शिकायत एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे से की. इसके बाद नौबस्ता थाने में किडनैंपिग सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया. नौबस्ता एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि गोकरन सिंह भदोरिया का अपनी बहन अरुणा सिंह से संपत्ति का विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःमाफिया अतीक अहमद का करीबी अधिवक्ता विजय मिश्रा लखनऊ से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details