दिल्ली

delhi

दो बच्चों का पिता किशोरी से करता रहा दुष्कर्म, गर्भपात कराने के लिए खिलाई गोलियां तो बिगड़ी हालत

By

Published : Aug 9, 2023, 4:21 PM IST

कौशांबी में (Girl Raped in Kaushambi) एक दो बच्चों के पिता ने पड़ोसी किशोरी को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. गर्भपात कराने के लिए दवा खिलाई तो हालत बिगड़ गई और परिजनों को जानकारी हुई.

Abortion after rape with minor
Abortion after rape with minor

कौशांबी: जनपद के मंझनपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहां एक गांव में पड़ोसी युवक पर अनसूचित जाति की किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. किशोरी के गर्भवती होने पर आरोपी युवक ने उसे गर्भनिरोधक गोलियां खिला दी. किशोरी के पेट में दर्द और ब्लीडिंग होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया. किशोरी के माता-पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अनुसूचित जाति की महिला ने पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ दो बच्चों के पिता ने बहला-फुसलाकर रेप किया है. जब बेटी 6 माह का गर्भ ठहर गया तो आरोपी सोमवार को मंझनपुर स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां से गर्भ निरोधक गोली लाकर बेटी को खिला दिया. गर्भ निरोधक गोली खाने के कुछ देर बाद बेटी गांव के बाहर पेट दर्द से करहाने लगी. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी उन्हें दी.

जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे तो देखा बेटी अधिक ब्लीडिंग होने की वजह से कराह रही थी. बेटी को इस हालत में देखते ही वह और उसके पति दंग रह गए. इसके बाद बेटी को कौशांबी जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्तपताल के चिकित्सकों ने किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी दी. किशोरी से पूछताछ के बाद उसने दुष्कर्म होने की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. हालांकि अस्पताल में किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है.


एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक पीड़िता से दुष्कर्म कर गर्भवती करने का मामला सामने आया है. पुलिस पीड़िता का मेडिकल जांच करा रही है. इसके बाद पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- जलकल विभाग की महिला कर्मचारी ने 3 सहकर्मियों पर लगाया गैंगरेप, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: पुलिसकर्मी पर युवती ने लगाया पीछा करने का आरोप, लाइन हाजिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details