दिल्ली

delhi

शराब के नशे में ससुराल पहुंचकर पति ने गंडासे से काट डाले पत्नी के एक हाथ और दोनों पैर, हालत गंभीर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 3:34 PM IST

रायबरेली में नशे में धुत एक पति ने गंडासे से पत्नी पर हमला (husband dispute wife hand leg cut) कर दिया. बेरहमी से उसने पत्नी के एक हाथ और दोनों पैर काट डाले. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पति ने पत्नी को गंडासे से काट डाला.

रायबरेली :जिले के सरेनी इलाके के एक गांव में पति ने गंडासे से पत्नी के एक हाथ और दोनों पैर काट डाले. घटना रविवार देर रात की है. पति ससुराल में गया था, वहीं पर उसने पत्नी पर हमला कर दिया. चीख-पुकार मचने पर मौक पर लोगों की भीड़ जुट गई. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मायके में ही रहती है महिला :सीओ लालगंज महिपाल पाठक ने बताया कि सरेनी इलाके के रामखेड़ा गांव की रहने वाली शिवकला (27) पुत्री स्व. महावीर की शादी कानपुर जिले के झकरकटी निवासी कपिल पुत्र वासुदेव के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति और पत्नी में विवाद चल रहा है. इससे परेशान होकर शिवकला अपने मायके में ही रह रही है. रविवार की रात कपिल शराब के नशे में ससुराल पहुंच गया. इसके बाद करीब चार बजे पत्नी से झगड़ा करने लगा. पत्नी के विरोध करने पर गंडासे से एक हाथ और दोनों पैर काट डाले. चीख-पुकार मचने पर परिवार समेत आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए.

चिकित्सक बोले- महिला की हालत गंभीर :परिजनों ने महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. अनुराग शुक्ला ने बताया कि सीएचसी भोजपुर से गंभीर हालत में एक महिला को रेफर किया गया है. परिजनों ने बताया कि पति ने किसी धारदार हथियार से पत्नी पर हमला किया है. महिला की हालत गंभीर है, फिलहाल इलाज चल रहा है. सीओ लालगंज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें :धर्म परिवर्तन कर पत्नी के दूसरे विवाह से नाराज पति ने चाकू से किया हमला, आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

शादी समारोह में पति-पत्नी पर युवक ने किया चाकू से हमला, पति घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details