दिल्ली

delhi

अयोध्या में महिला सिपाही पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, दो आरोपी घायल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 9:33 AM IST

Updated : Sep 22, 2023, 1:50 PM IST

सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गया. वहीं, उसके दो साथी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

एसएसपी ने एनकाउंटर को लेकर ये कहा.

अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में सावन मेला ड्यूटी में आ रही महिला हेड कांस्टेबल के साथ हुई क्रूरतम वारदात के मामले में अयोध्या पुलिस और एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में मुख्य आरोपी अनीस मारा गया. वहीं, इस मामले के दो अन्य आरोपियों को गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल आरोपियों के नाम आजाद और विशंभर दयाल हैं. विशंभर दयाल सुल्तानपुर का रहने वाला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

घायल आरोपी विशंभर दयाल का अस्पताल में चल रहा है इलाज.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राजकरण नैयर ने बताया कि थाना पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अनीस मारा गया जबकि दो आरोपी विशंभर दयाल दुबे और आजाद खान घायल हो गए. पुलिस को आरोपी का एक बैग और एक पिस्टल मिली है. एनकाउंटर में पकड़े गए सभी आरोपी घटना में शामिल थे. इनके क्राइम रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है.

इस एनकाउंटर में थाना पूरा कलंदर के थाना इंचार्ज रतन शर्मा सहित दो अन्य सिपाही भी घायल हुए हैं. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि 30 अगस्त को मनकापुर से अयोध्या पहुंची सरयू एक्सप्रेस में एक महिला हेड कांस्टेबल बुरी तरह से जख्मी हालत में मिली थी. उसका इलाज अभी भी मेडिकल कॉलेज लखनऊ में चल रहा है.

महिला हेड कांस्टेबल के साथ हुई इस खौफनाक वारदात ने पुलिस के इकबाल पर सवाल उठा दिया था. इस मामले को उच्च न्यायालय ने भी स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई की अपडेट ली थी. बीते 20 दिनों से लगातार जीआरपी, आरपीएफ और यूपी एसटीएफ इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई थी. इसी बीच बीती रात थाना पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अनीस मारा गया जबकि दो आरोपी घायल हो गए. पूरी घटना की जानकारी एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश जल्द ही मीडिया के सामने देंगे.

वहीं, एसपी रेलवे पूजा यादव अयोध्या पहुंची हैं. जिला अस्पताल में घायल पुलिस कर्मियों से उन्होंने मुलाकात की. घायल आरोपियों के बारे में भी जानकारी ली. जिला अस्पताल में एसपी सिटी मधुबन सिंह से उन्होंने मुलाकात कर पूरी जानकारी ली.

ये भी पढ़ेंः सरयू एक्सप्रेस की बोगी में चोटिल मिली महिला सिपाही के हाल जानने केजीएमयू पहुंचे डीजी प्रशांत कुमार, दिए यह निर्देश

ये भी पढ़ेंः ट्रेन में महिला कांस्टेबल से दरिंदगी को हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, रात में बैठी स्पेशल बेंच

Last Updated :Sep 22, 2023, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details