दिल्ली

delhi

कोरोना के खिलाफ जंग, टीकाकरण का आंकड़ा 190 करोड़ पार

By

Published : May 7, 2022, 11:17 AM IST

देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है. शनिवार को देश में टीकाकरण (Covid vaccination) का आंकड़ा 190 करोड़ पार हो गया है.

Covid vaccination
कोरोना के खिलाफ जंग

नई दिल्ली : कोविड-19 से बचाव के लिए चल रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को आंकड़ा 190 करोड़ पार हो गया है. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को दी. मंत्रालय के मुताबिक अब तक 12-14 आयु वर्ग के 3.01 करोड़ (3,01,97,120) से अधिक बच्चों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 18 से 59 साल की उम्र वालों को 9,95,265 ऐहतियाती खुराकें दी जा चुकी हैं. 10 अप्रैल को भारत ने निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को COVID-19 टीकों की एहतियाती खुराक देना शुरू किया है. 18 वर्ष से अधिक आयु के वे सभी लोग जिनको दूसरी खुराक लिए नौ महीने पूरे हो गए हैं वह एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं.

देश भर में कोविड टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाया गया था. फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी, 2021 से शुरू हुआ था. देश ने पिछले साल 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया था. इसके बाद सरकार ने पिछले साल 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर अभियान का विस्तार करने का फैसला किया था.

पढ़ें- 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू, लगाई जा रही है कॉर्बेवैक्स वैक्सीन

(PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details