दिल्ली

delhi

महाराष्ट्र के एक विद्यालय में कोविड-19 के मामले बढ़कर 51 हुए

By

Published : Dec 26, 2021, 2:50 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 3:27 PM IST

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है, इसमें 48 छात्र शामिल हैं.

corona
कोरोना (प्रतीकात्मक)

पुणे (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है जिनमें 48 छात्र शामिल हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

कुछ दिन पहले पारनेर तहसील में स्थित आवासीय विद्यालय के 19 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. विद्यालय में पांचवीं से 12वीं कक्षा तक 400 से अधिक छात्र पढ़ते हैं.

ये भी पढ़ें - Winter Olympics से पहले चीन में बढ़े कोरोना के मामले

पारनेर तालुका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश लालगे ने बताया कि सभी छात्रों तथा कर्मियों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी. उन्होंने कहा, 'अभी तक जवाहर नवोदय विद्यालय के 48 छात्रों तथा तीन स्टाफ सदस्यों समेत 51 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सभी को पृथक कर दिया गया है और अस्पताल में भर्ती हैं. ज्यादातर छात्रों में बीमारी के लक्षण नहीं हैं और उनका स्वास्थ्य स्थिर है.'

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत आने वाला नवोदय विद्यालय अहमदनगर जिले के टकली ढोकेश्वर गांव में स्थित है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Dec 26, 2021, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details