दिल्ली

delhi

Covaxin तीसरे चरण के ट्रायल में 77.8 प्रतिशत प्रभावी

By

Published : Jun 22, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 4:01 PM IST

सूत्रों का कहना है कि भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और आईसीएमआर द्वारा विकसित किए गए कोरोना टीके- कोवैक्सीन (Covaxin) के तीसरे चरण के परीक्षणों में 77.8 प्रतिशत प्रभावकारिता (efficacy) दिखी है.

भारत बायोटेक कोवैक्सीन
भारत बायोटेक कोवैक्सीन

नई दिल्ली : भारत सरकार के ड्रग रेगुलेटर, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने मंगलवार को कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण का परिणाम जारी किया. सूत्रों के मुताबिक SEC के मुताबिक तीसरे चरण के परीक्षण में डेटा की समीक्षा के बाद भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 77.8 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है.

हैदराबाद स्थित COVID वैक्सीन उत्पादक कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने कोवैक्सीन (Covaxin) के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल का डेटा भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल (DCGI) के समक्ष प्रस्तुत किया था.

गौरतलब है कि बुधवार को कोवैक्सीन की मंजूरी के लिए भारत बायोटेक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ 'प्री-सबमिशन' बैठक करेगा.

बता दें कि Covaxin उन तीन टीकों में से एक है जिनका वर्तमान में भारत में कोरोना टीकाकरण के दौरान उपयोग किया जा रहा है. इसके टीके के तीसरे चरण के डेटा पर कई बार सवाल भी उठाए गए हैं. ऐसे में टीके की प्रभावकारिता (efficacy) से जुड़ा डेटा वैक्सीन कितना प्रभावी है इस बात की पुष्टि करता है.

कोरोना महामारी से बचाव के लिए भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर कोवैक्सीन विकसित की है.

(एएनआई)

Last Updated : Jun 22, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details