दिल्ली

delhi

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की 3 लहरों का अंदेशा : स्वास्थ्य अधिकारी

By

Published : Dec 22, 2022, 12:37 AM IST

Updated : Dec 22, 2022, 6:03 AM IST

BBC के मुताबिक, आमतौर पर लाखों लोग परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए इस समय यात्रा करते हैं. जुन्यो ने आगे कहा कि कोरोना वायरस के केसों में तीसरा उछाल फरवरी के अंत से मार्च के मध्य तक चलेगा, क्योंकि लोग छुट्टी बिताने के बाद काम पर लौटेंगे. coronavirus update . corona in china . Omicron Subvariants Ba.5.2 , Omicron Subvariants  BF.7

India corona cases . Corona cases update india . COVID cases in India . Health Ministry of India . coronavirus update . corona in china . Omicron Subvariants Ba.5.2 , Omicron Subvariants  BF.7
कोरोना

बीजिंग : चीन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि उनका मानना है कि देश इस सर्दी में कोविड-19 की तीन संभावित लहरों में से पहली लहर का सामना कर रहा है. ताजा आधिकारिक आंकड़े हालांकि नए रोजाना मामलों की तुलना में कम संख्या दिखाते हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी चिंताएं हैं कि हाल ही में कोविड टेस्ट में कमी के कारण ये संख्या कम आंकी गई है. China CDC के मुताबिक, बीते तीन महीनों में 130 लोगों में ओमिक्रॉन सब वैरिएंट की पुष्टि हुई है हालांकि, इनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं थी. इनमें BQ 1 और XBB स्ट्रेन से कई मरीज शामिल हैं जिन्होंने अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर समेत अन्य देशों की यात्री की थी.

रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस के वैरिएंट बीए5.2 और बीएफ.7 चीन में प्रमुख बने हुए हैं. बीक्यू.1 और इसके सब-वैरिएंट के नौ प्रांतों में 49 मामलों में सामने आए हैं. महामारी के दौरान चीन ने अब तक 5,237 कोविड से संबंधित मौतें दर्ज की हैं. महामारी विज्ञानी वू जुन्यो ने कहा कि उनका मानना है कि संक्रमण दर में मौजूदा इजाफा जनवरी के मध्य तक चलेगा, जबकि दूसरी लहर के जनवरी के अंत तक तेज हो जाने की संभाना है. BBC के मुताबिक, आमतौर पर लाखों लोग परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए इस समय यात्रा करते हैं. जुन्यो ने आगे कहा कि कोरोना वायरस के केसों में तीसरा उछाल फरवरी के अंत से मार्च के मध्य तक चलेगा, क्योंकि लोग छुट्टी बिताने के बाद काम पर लौटेंगे. उनका कहा है कि टीकाकरण के कारण गंभीर मामलों की संख्या में कमी आई है. हालांकि, 80 और उससे अधिक आयु के आधे से भी कम लोगों को टीके की तीन खुराकें मिली हैं. बुजुर्ग लोगों में कोविड के गंभीर लक्षण होने की संभावना अधिक होती है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, चीन में रविवार को 2097 नए मामले दर्ज किए गए.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी विज्ञानी वू जुन्यो की यह टिप्पणी अमेरिका के एक प्रतिष्ठित शोध संस्थान द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में रिपोर्ट किए जाने के बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि चीन का मानना है कि 2023 में कोविड के मामलों में विस्फोट के बाद चीन में दस लाख से अधिक लोगों की मौत हो सकती है. सरकार ने आधिकारिक तौर पर 7 दिसंबर के बाद से किसी भी कोविड से मौत होने की जानकारी नहीं दी है. जब उसकी शून्य-कोविड नीति के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध के बाद प्रतिबंध हटा दिए गए थे. हालांकि, बीजिंग में दिखाई देने वाली कोविड से जुड़ी मौतों की वास्तविक रिपोर्टे हैं.


चीन में कोराना वायरस के ओमीक्रॉन के 2 नए वेरिएंट से संबंधित संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि देखी गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, चीन वर्तमान में मुख्यत: अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रॉन स्वरूप के दो उपस्वरूपों-बीए.5.2 और बीएफ.7 ( Omicron Subvariants Ba.5.2 and Omicron Subvariants BF.7 ) से प्रभावित है. चीन, जापान और अमेरिका में बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोविड पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने को कहा है. Omicron Subvariants Ba 5 2 and Omicron Subvariants BF 7 .

ओमिक्रॉन के नये सब वैरिएंट BF7 ने चीन को लॉकडाउन के लिए किया मजबूर

Last Updated :Dec 22, 2022, 6:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details