दिल्ली

delhi

भारत में कोविड-19 के 1,225 नए मामले आए सामने, 28 लोगों की मौत

By

Published : Mar 31, 2022, 11:31 AM IST

देश में बुधवार कोविड-19 के 1,225 नए मामले सामने आए. वहीं संक्रमण से 28 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई.

corona india update
भारत में कोरोना मामले

नई दिल्ली: ) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,225 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,24,440 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 14,307 रह गई है.केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 28 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,129 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 14,307 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 397 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है.

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.20 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.23 प्रतिशत है. देश में अभी तक 78.91 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 6,07,987 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई. उल्लेखनीय है कि देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details