दिल्ली

delhi

उदयपुर चिंतन शिविर में राहुल गांधी बन सकते हैं कांग्रेस के नए अध्यक्ष

By

Published : May 12, 2022, 8:22 AM IST

Updated : May 12, 2022, 11:59 AM IST

कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने और आगामी लोक सभा चुनाव 2024 में भाजपा को चुनौती देने की रणनीति तैयार करने के लिए उदयपुर में दो दिवसीय चिंतन शिविर 13 मई से आयोजित करने जा रही है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा राहुल गांधी दोबारा कांग्रेस के अध्यक्ष पद संभालने का दबाव बनाया जा सकता है.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

नई दिल्ली :कांग्रेस उदयपुर में पार्टी संगठन पर चर्चा करने और आगामी लोक सभा चुनाव 2024 में भाजपा को चुनौती देने की रणनीति तैयार करने के लिए 'चिंतन शिविर' 13 मई को आयोजित करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक शीर्ष नेताओं ने मांग की कि 14 मार्च को हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालना चाहिए. बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने वायनाड के सांसद राहुल गांधी से कहा कि उन्हें अध्यक्ष का पद स्वीकार करना चाहिए.

सूत्रों ने आगे बताया, 'राहुल गांधी अध्यक्ष पद संभालने पर विचार करने को तैयार हैं. इसके बाद बैठक में अगस्त-सितंबर के अध्यक्ष का चुनाव कराने का प्रस्ताव आया. हालांकि तब तय हुआ कि पहले से चल रही प्रक्रिया को टाला नहीं जा सकता है. बता दें कि लोक सभा चुनाव 2019 में हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और सोनिया गांधी पार्टी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनीं.

उदयपुर में होने वाले अगले चिंतन शिविर के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा और अहम फैसले लिए जाने की संभावना है. चिंतन शिविर इस साल की शुरुआत में पांच राज्य विधानसभाओं के चुनावों में पार्टी की हार पर मंथन के लिए आयोजित किया जा रहा है. पिछले आठ वर्षों में हुए चुनावों में पार्टी को कई चुनावी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने अपने कुछ प्रमुख चेहरों की विदाई भी देखी है. आगामी चिंतन शिविर 13 मई को सोनिया गांधी के संबोधन के साथ शुरू होगा और 14 मई को राहुल गांधी के भाषण के साथ संपन्न होगा.

यह भी पढ़ें-जनता के लिए लड़ने वालों को मिलेगा टिकट: राहुल गांधी

एएनआई

Last Updated : May 12, 2022, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details