दिल्ली

delhi

20 नवंबर को पूरे देश में किसान विजय दिवस मनाएगी कांग्रेस

By

Published : Nov 19, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 6:47 PM IST

कांग्रेस कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की घोषणा के मद्देनजर 20 नवंबर को किसान विजय दिवस मनाएगी, देशभर में रैलियां करेगी.

कांग्रेस
कांग्रेस

नई दिल्ली : कांग्रेस तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के फैसले के मद्देनजर शनिवार को पूरे देश में किसान विजय दिवस मनाएगी और जगह-जगह सभाओं का आयोजन करेगी. कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा करते हुए शुक्रवार को कहा कि संसद के आगामी सत्र में इसके लिए समुचित विधायी उपाय किए जाएंगे.

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सभी राज्य इकाइयों से कहा है कि वे 20 नवंबर को राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर किसान विजय दिवस मनाते हुए रैलियों और आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के सम्मान में कैंडल मार्च का आयोजन करें.

यह भी पढ़ें-Farm Law Repeal : पीएम मोदी के फैसले पर जानें किसने क्या कहा

राज्य इकाइयों को भेजे गए पत्र में वेणुगोपाल ने कहा कि किसानों के आंदोलन और बलिदान तथा कांग्रेस एवं राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट विपक्ष की लड़ाई के बाद ये तीनों कानून निरस्त किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बुराई पर सामूहिक विजय हमारे देश के अन्नदाताओं को समर्पित है.

Last Updated : Nov 19, 2021, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details