दिल्ली

delhi

भारतीय तट रक्षक ने अरब सागर में डूब रहे पोत से चालक दल के 12 सदस्यों को बचाया

By

Published : Jan 1, 2023, 8:09 PM IST

भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने जानकारी दी है कि उन्होंने गुजरात तट से दूर अरब सागर में डूब रहे एक पोत के चालक दल के 12 सदस्यों को बचाया है.

Indian Coast Guard ship crew rescued
भारतीय तट रक्षक पोत के चालक दल को बचाया

अहमदाबाद: भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने गुजरात तट से दूर अरब सागर में डूब रहे एक आपूर्ति पोत से चालक दल के 12 सदस्यों को सुरक्षित बचाया है. आईसीजी ने रविवार को यह जानकारी दी. रक्षा विज्ञप्ति के अनुसार, मुंबई के आईसीजी समुद्री बचाव समन्वय केन्द्र (एमआरसीसी) को सुबह 11 बजे संकट संदेश मिलने के बाद शनिवार को बचाव अभियान चलाया गया.

इसमें कहा गया कि मशीनीकृत आपूर्ति पोत (एमएसवी) में पानी भरने और डूब रहे होने की जानकारी मिली थी. पोत के डूबने से पहले चालक दल के 12 सदस्यों को बचा लिया गया, ये सभी भारतीय थे. संकट संदेश भारतीय एमएसवी 'निगाहें करम' के बारे में मिला था, जो जिबूती की ओर जा रहा था.

पढ़ें:कश्मीर: पुलवामा में सेना के एक अधिकारी का हथियार छीनकर भागा युवक, गिरफ्तार

बयान में कहा गया कि सूचना मिलने पर एमआरसीसी ने क्षेत्र में मौजूद सभी पोतों को सतर्क किया और पोरबंदर के समुद्री बचाव उप केन्द्र के साथ समन्वय किया. साथ ही उसे पोत को तत्काल सहायता देने के लिए मोटर टैंकर भेजने को कहा. बयान के अनुसार, बचाए गए चालक दल के सदस्यों को वडिनार लाया गया और प्रारंभिक चिकित्सकीय जांच के बाद उन्हें पोत के मालिक के सुपुर्द कर दिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details