दिल्ली

delhi

फिर बढ़े CNG-PNG के दाम, नई दर आज से लागू

By

Published : Oct 13, 2021, 9:38 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 10:49 AM IST

पेट्रोल-डीजल के साथ सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़ रहे हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने अक्टूबर में दूसरी बार सीएनजी और पीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की है.

CNG-PNG
CNG-PNG

नई दिल्ली : इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि की है. सीएनजी और पीएनजी के दामों में दो रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की गई है.

राजधानी दिल्ली में बुधवार से CNG के दाम 49.76 रुपये प्रति किलो हो गए हैं, जबकि पीएनजी की कीमत 35.11 रुपये प्रति SCM है.

आज से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमत 34.86 रुपये प्रति एससीएम होगी. गुरुग्राम में PNG का दाम 33.31 रुपये प्रति SCM है. मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में पीएनजी की कीमत 38.37 रुपये प्रति एससीएम होगी.

कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में CNG का दाम 66.54 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने ट्वीट कर कहा कि 13 अक्टूबर 2021 को सुबह 6 बजे से, दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी 49.76 रुपये प्रति किग्रा के भाव से मिलेगी.

Last Updated : Oct 13, 2021, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details