दिल्ली

delhi

CM Yogi बोले, यूपी में अब नहीं चलती किसी की बपौती, रंगदारी और फिरौती का खेल भी बंद

By

Published : Apr 25, 2023, 5:36 PM IST

उन्नाव में 4 मई को नगर निकाय चुनाव 2023 के तहत मतदान होना है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक जनसभा का आयोजन उन्नाव के रामलीला मैदान में किया गया. जिसमें सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और पूर्व की सरकारों पर हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat

उन्नाव: निकाय चुनाव 2023 में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्नाव के रामलीला मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न निकायों से आए हुए मतदाताओं को संबोधित किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और पूर्व की सरकारों पर जमकर हमला बोला. कहा कि 2014 के पहले भारत को लोग शक की निगाह से देखते थे. कहीं भी कोई घुसपैठ कर लेता था. रंगदारी और फिरौती का खेल चलता था. लेकिन, अब यूपी में न कोई रंगदारी और फिरौती का खेल चलता है और ना ही किसी की बपौती.

उन्नाव में 4 मई को नगर निकाय चुनाव के तहत मतदान होना है, जिसको लेकर उन्नाव के रामलीला मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ ने मंच से हजारों की संख्या में आए हुए जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. एक केंद्र सरकार व दूसरी राज्य सरकार. अब तीसरी सरकार बनाकर आप लोग विकास की गति को और बढ़ा दीजिए. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले नौजवानों को पहचान नहीं मिली थी. 2014 के बाद नजरिया बदला है और भारत आज हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 220 करोड़ वैक्सीन की डोज फ्री में दी गई है. करोड़ों लोगों के आवास व उन्हें राशन मिले हैं. दुनिया के लिए यह सब नजीर बन गया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा 2017 के पहले क्या स्थिति थी प्रदेश में बेटियां स्कूल नहीं जाती थी. नौजवानों को नौकरी गरीब को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था.

योगी आदित्यनाथ ने शायराना अंदाज में कहा "No कर्फ्यू No दंगा, यूपी में सब चंगा". यूपी अब उत्सव के नाम से जाना जाता है, पिछली सरकारों में माफिया के हौसले बुलंद थे. व्यापारियों से वसूली की जाती थी. महिलाओं को सुरक्षा का खतरा था लेकिन, अब कुछ भी नहीं है. योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव को लेकर कहा कि यह साहित्यकारों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती है, जिसे मैं नमन करता हूं. महान क्रांतिकारियों ने यहां से नई ऊंचाई देश को दी है. उन्नाव सबके लिए आत्मीयता का संदेश लेकर आता है. योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव के 18 नगर निकायों में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को मंच पर बुलाकर जनसभा में आए हुए लोगों से उन्हें जिताने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के लिए अमेठी में निकाय चुनाव अग्नि परीक्षा, खाता खोलने की चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details