शिमला:हिमाचलप्रदेश में भारी बारिश के कारण आई आपदा में फंसे लोगों और पर्यटकों को निकालने का रेस्क्यू अभियान पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि प्रसासन ने लगभग 70 हजार पर्यटकों को सुरक्षित निकाल कर उनको अपने घर रवाना कर दिया है. अब लगभग 500 पर्यटक ही हिमाचल प्रदेश में स्वेच्छा से रुके हुए है. उन्हें खाने पीने और अन्य जरूरी चीजों उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा सभी पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़े पैमाने पर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव कार्य आरंभ किए गए और इनको सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश से लगभग 15,000 गाड़ियों को सुरक्षित वापस भेजा गया है. 80 प्रतिशत आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी और मोबाइल सेवाओं को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है.