दिल्ली

delhi

CM bhupesh targets BJP adivasi sammelan: अम्बिकापुर में भाजपा के आदिवासी सम्मेलन पर सीएम का तंज, नफरत फैलाने की साजिश का आरोप

By

Published : Jan 15, 2023, 8:20 PM IST

BJP working committee meeting
भाजपा जनजातीय सम्मेलन

छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग और सरगुजा संभाग की विधानसभा सीटों को सत्ता की चाबी माना जाता है. इसे ध्यान में रखते भाजपा विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर एक्शन मोड पर है. भाजपा 20 और 21 जनवरी को प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक अंबिकापुर में आयोजित कर रही है. साथ ही 21 जनवरी को दोपहर में भाजपा जनजातीय सम्मेलन करने जा रही है. दूसरी ओर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा के जनजातीय सम्मेलन को लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश करार दिया है.

जनजातीय सम्मेलन पर सियासी घमासान

अम्बिकापुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "हमारी पार्टी की कार्यसमिति की बैठक लगातार होती रहती है. हम कोशिश करते हैं कि यह बैठक अलग अलग स्थानों पर हो. इस बार अंबिकापुर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक तय की गई है. बैठक में पिछले गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी और आगे की कार्य योजना पर विचार करके निर्णय किया जाएगा. मां महामाया की नगरी अम्बिकापुर में बैठक होने वाली है, सभी कार्यकर्ता बैठक के लिए उत्साहित हैं. इस दौरान हम बड़ा सम्मेलन आदिवासी समाज के साथ करने वाले हैं."

"सभी 90 विधानसभा सीट महत्वपूर्ण":भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "हम सभी 90 सीटों पर लक्ष्य बनाकर हर वर्ग के बीच में जाकर पार्टी के विस्तार का काम मजबूती से कर रहे हैं. इस बार अंबिकापुर में बैठक निर्धारित की गई है. अंबिकापुर में उत्साह के साथ बैठक की व्यवस्था और तैयारी में लगे हुए हैं.

जनजातीय सम्मेलन में हजारों लोगों के जुटने की उम्मीद:20 और 21 जनवरी को भाजपा कार्यसमिति की बैठक में 2 दिनों तक मंथन किया जाएगा. इसके साथ ही 21 जनवरी को दोपहर में भाजपा जनजातीय सम्मेलन करने जा रही है. भाजपा उम्मीद कर रही हैं कि इस सम्मेलन में 50 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश में चल रहे धर्मांतरण और आरक्षण संबंधित मुद्दों पर सम्मेलन में चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें:Balrampur Tatapani Festival: पोस्टर नहीं लगने से नाराज संसदीय सचिव ने सीएम के सामने बयां किया अपना दर्द

भाजपा के आदिवासी सम्मेलन पर सीएम भूपेश का तंज:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा द्वारा आयोजित किये जाने वाले जनजातीय सम्मेलन को लेकर कहा कि "बीजेपी सिर्फ लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है. क्योंकि उनके पास बात करने के लिए कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है. वे 15 साल तक सत्ता में रहे और आदिवासी समुदाय के लिए कुछ नहीं किया. उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया गया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details