दिल्ली

delhi

Bulldozer politics: बीजेपी नेताओं के बुलडोजर वाले बयान पर सीएम का तंज, क्या मोदी मॉडल से हो गया मोहभंग ?

By

Published : Apr 23, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 7:02 PM IST

छत्तीसगढ़ की सियासत में बुलडोजर की एंट्री हो गई है. बीजेपी नेताओं के बुलडोजर वाले बयान पर पहले मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी को नसीहत दी. फिर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बयान में कहा कि, "अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनी तो, यहां भी अपराधियों पर बुलडोजर चलेगा." अब इस मसले पर सीएम भूपेश बघेल का बयान आया है. उन्होंने बीजेपी नेताओं के इसी बयान को आधार बनाकर बीजेपी पर ही गुगली फेंकी है. सीएम ने पूछा है कि "क्या बीजेपी में अब मोदी मॉडल खत्म हो रहा है"

CM Baghel targets BJP on bulldozer politics
छत्तीसगढ़ की सियासत में बुलडोजर की एंट्री

छत्तीसगढ़ की सियासत में बुलडोजर की एंट्री

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनावी साल है. ऐसे में इन दिनों यहां की राजनीति में बुलडोजर शब्द का चलन ज्यादा बढ़ गया है. यूपी में जारी बुलडोजर एक्शन और बुलडोजर राजनीति का सिलसिला अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच चुका है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि "अगर छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आएगी तो यहां बुलडोजर चलेगा. कांग्रेस बुलडोजर से डरती क्यों है". चंदेल के इस बयान पर सीएम ने पलटवार किया है. बघेल ने कहा कि" मैं बीजेपी वालों से पूछना चाहता हूं कि, क्या मोदी जी से आप लोगों का मोहभंग हो गया है. जो योगी के फॉर्मूले को अपनाने की बात कह रहे हैं. यह तो योगी का रास्ता है. बीजेपी के नेता बताएं कि, वह पीएम मोदी के रास्ते पर चलेंगे या योगी के रास्ते पर चलेंगे."

अमरजीत भगत के बयान से बुलडोजर राजनीति पर सुलगी सियासत: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बुलडोजर पर बयान मंत्री अमरजीत भगत के बयान के बाद आया था. रविवार की सुबह, रायपुर में अमरजीत भगत से बीजेपी नेताओं के बुलडोजर वाले बयान पर मीडिया ने सवाल पूछा. मीडिया ने पूछा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता अपराधियों पर बुलडोजर चलाने की बात कह रहे हैं. इसके जवाब में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि" छत्तीसगढ़ में किसको अपने घरों में बुलडोजर चलवाना है. जो, ऐसे लोगों को सत्ता में आने देंगे. जो इस तरह की बात कर रहे है. वे विघटनकारी तत्व हैं .जो विघटनकारी सोच रखते हैं. उन लोगो को जनता आने नहीं देगी.छत्तीसगढ़ शांति का टापू है. यहां सब आपस में मिल जुल कर रहते हैं. अब इस पहचान को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है"

अमरजीत भगत के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने रविवार दोपहर को पलटवार किया. नारायण चंदेल ने कहा "छत्तीसगढ़ सरकार में जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी, यहां पर अपराध और अपराधियों पर शासन का बुलडोजर चलेगा. कांग्रेस के लोग इतने चिंतित क्यों हैं. मंत्री अमरजीत भगत का बयान अपराधियों को संरक्षण देने वाला है. हम छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाते हैं. छत्तीसगढ़ में भय और भूख से मुक्त सरकार भारतीय जनता पार्टी देगी .आज भूपेश बघेल की सरकार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं .छत्तीसगढ़ अपराधियों की शरणस्थली बन गया है. हम जनता को दृढ़ संकल्पित होकर विश्वास दिलाते हैं कि, अपराध और अपराधियों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही बुलडोजर चलेगा. हमारी सरकार इन अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी"

बुलडोजर पर क्या बोले बृजमोहन अग्रवाल: बुलडोजर को लेकर हाल में बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि" छत्तीसगढ में अगर सबको खुशहाल बनाना है. तो यहां भी बुलडोजर वाला एक्शन लाना पड़ेगा. तुष्टिकरण की राजनीति को बंद करनी पड़ेगी. आबादी के दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ 22वें स्थान पर है. लेकिन अपराध में यह टॉप टेन में है. छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य बन गया है. जहां अपराधी असामाजिक कृत्य कर रहे हैं. गली-गली में शराब बिक रही है. सड़कों पर रोजाना चाकूबाजी हो रही है. रेत माफिया जमीन माफिया ,ड्रग माफिया और कोल माफिया सरकार के संरक्षण में फल फूल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने पर अवैध काम करने वालों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाएंगे"

बुलडोजर पर अरुण साव भी दे चुके हैं बयान: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी लगातार बुलडोजर एक्शन पर बयान देते रहते हैं. शनिवार को अरुण साव लैलूंगा के दौरे पर थे. यहां एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि" " छत्तीसगढ़ में अगर बुलडोजर चलवाना है. तो, इस सरकार को बदलना होगा. छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है. प्रदेश को शांति का गढ़ बनाना है तो यहां बुलडोजर चलाना पड़ेगा. कहावत है कि, लातों के भूत बातों से नही मानते.छत्तीसगढ़ में अपराधियों का राज हो गया है. इसलिए छत्तीसगढ़ में बुलडोजर चलाना ही पड़ेगा"

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पर सियासत: सीएम बघेल का बीजेपी पर हमला, कहा-बुलडोजर दहशत का प्रतीक

कांग्रेस का जवाबी हमला: बृजमोहन अग्रवाल के बुलडोजर वाले बयान पर कांग्रेस ने भी जवाबी हमला किया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर मुद्दा विहीन होने का आरोप लगाया है. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि" बीजेपी के पास छत्तसीगढ़ में कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए यह दूसरे राज्यों से मुद्दों को हाईजैक और चुराने का काम करते हैं. छत्तीसगढ़ में कोई डॉन नहीं है. ऐसे में यहां कोई बुलडोजर की जरूरत नहीं है"

यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार अपराधियों और गैंगस्टर्स के खिलाफ बुलडोजर एक्शन का प्रयोग कर रही है. बीजेपी इस तरह के एक्शन को ट्रंप कार्ड मानती है. यही वजह है कि, अब छत्तीसगढ़ में इसे भुनाने के लिए बीजेपी इसे उछाल रही है.ऐसे में अब देखना होगा कि छत्तीसगढ़ में बुलडोजर वाली राजनीति को जनता किस नजरिए से देखती है. क्या इस मुद्दे पर बीजेपी को जनता का साथ मिलता है या कांग्रेस अपने दावों पर खड़ी उतरती नजर आएगी.

Last Updated : Apr 23, 2023, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details