जैसलमेर. देश व प्रदेश में कांग्रेस में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच (Political Upheaval in Congress) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जैसलमेर पहुंचे. जहां उन्होंने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित मातेश्वरी तनोट माता मंदिर पहुंच कर तनोट माता के दर्शन कर देश व प्रदेश में अमन चैन की कामना की.
तनोट पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने शहीदों को पुष्पचक्र भेंट कर नमन किया. उसके बाद BSF के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. कांग्रेस की राजनीतिक उठापटक के बीच मीडिया से बातचीत करते हुए (Big Statement over Rajasthan Politics) गहलोत ने कहा कि मैंने सोनिया गांधी को 9 अगस्त को ही इस्तीफे की पेशकश कर दी थी. पद को लेकर मेरी कभी कोई लालसा नहीं रही. मुझे 40 साल में कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है.