दिल्ली

delhi

राजस्थानः CM गहलोत ने किए तनोट माता के दर्शन, इशारों-इशारों में कही दिल्ली नहीं जाने की बात

By

Published : Sep 25, 2022, 6:18 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जैसलमेर में तनोट माता के दर्शन किए. इस दौरान मीडिया से बातचती में उन्होंने इशारों-इशारों में दिल्ली नहीं जाने की बात कही. गहलोत ने कहा कि मैं कहां जा रहा हूं और कहां नहीं जा रहा हूं, ये तो समय बताएगा. मेरी इच्छा है कि मैं कहीं नहीं जाऊं.

CM Gehlot in Jaisalmer, CM Ashok Gehlot Visited Tanot Mata
CM गहलोत ने किए तनोट माता के दर्शन.

जैसलमेर. देश व प्रदेश में कांग्रेस में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच (Political Upheaval in Congress) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जैसलमेर पहुंचे. जहां उन्होंने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित मातेश्वरी तनोट माता मंदिर पहुंच कर तनोट माता के दर्शन कर देश व प्रदेश में अमन चैन की कामना की.

तनोट पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने शहीदों को पुष्पचक्र भेंट कर नमन किया. उसके बाद BSF के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. कांग्रेस की राजनीतिक उठापटक के बीच मीडिया से बातचीत करते हुए (Big Statement over Rajasthan Politics) गहलोत ने कहा कि मैंने सोनिया गांधी को 9 अगस्त को ही इस्तीफे की पेशकश कर दी थी. पद को लेकर मेरी कभी कोई लालसा नहीं रही. मुझे 40 साल में कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है.

CM गहलोत ने किए तनोट माता के दर्शन.

पढ़ें :राजस्थान का 'नया पायलट' कौन ? माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे जयपुर, कही ये बड़ी बात...

नए मुख्यमंत्री के सवाल पर गहलोत ने कहा कि ऐसे चेहरे को मौका देना चाहिए जो अगले चुनावो में जीत दिला सके. क्योकि राजस्थान में अगर वापसी करते हैं तो अन्य राज्यों में भी कांग्रेस सत्ता पर काबिज होगी. मैं चाहे कहीं भी रहूं, अंतिम सांस तक राजस्थान की जनता की सेवा करता रहूंगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर Nomination of Congress President) कहा कि सोनिया गांधी एक दम न्यूट्रल हैं. जिसकी भी इच्छा हो, वो राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details