दिल्ली

delhi

उत्तराखंड : देहरादून में फटा बादल, भारी नुकसान की आशंका

By

Published : Jun 10, 2021, 12:02 PM IST

उत्तराखंड स्थित देहरादून के मालदेवता को जाने वाले मार्ग पर बीती रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है. प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी जिस कारण नुकसान का सही आकलन नहीं हुआ है.

देहरादून में देर रात फटा बादल
देहरादून में देर रात फटा बादल

देहरादून :उत्तराखंड स्थितदेहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बुधवार रात बारिश ने भारी तबाही मचाई है. मालदेवता जंक्शन के पास बादल फटने से भारी मलबा सड़क पर आ गया. इससे पीपीसीएल और द्वारा को जाने वाली सड़कें पूरी तरह बंद हो गई.

वहीं देहरादून के रायपुर से मालदेवता को जाने वाले मार्ग पर भी मलबा और बारिश का पानी ने कुछ घरों, होटल, ढाबों और खेतों को नुकसान पहुंचाया है. मालदेवता जंक्शन के पास भारी मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही है.

देहरादून में देर रात फटा बादल

पढ़ें- रायवाला नेपाली फार्म पर नहीं बनेगा टोल प्लाजा, विस अध्यक्ष ने किया CM के फैसले का स्वागत

स्थानीय लोगों ने प्रशासन को बादल फटने की जानकारी दी है. प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी जिस कारण नुकसान का सही आकलन नहीं हुआ है.

क्या होता हैबादल फटना

बादल फटने के कारण सिर्फ कुछ मिनट तक मूसलाधार बारिश होती है लेकिन इस दौरान इतना पानी बरसता है कि क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details