दिल्ली

delhi

देश में नफरत का बाजार सजाया जा रहा है: मदनी

By

Published : May 28, 2022, 7:39 AM IST

Updated : May 28, 2022, 2:17 PM IST

देवबंद में मुस्लिम संगठनों की दो दिवसीय बैठक शनिवार को शुरू हुई. इस बैठक में पूरे देश के करीब 5 हजार मुस्लिम धर्म गुरुओं के शामिल होने की उम्मीद है. जलसे की अध्यक्षता मौलाना महमूद असद मदनी ने की. यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ आग उगली.

etv bharat
देवबंद में जमीयत उलेमा-ए-हिंद

सहारनपुर :देवबंद में मुस्लिम संगठनों की शनिवार को दो दिवसीय बैठक शनिवार को शुरू हुई. इस बैठक में पूरे देश के करीब 5 हजार मुस्लिम धर्म गुरुओं के शामिल हुए. देवबंद में हो रही इस बैठक में कॉमन सिविल कोड, ज्ञानवापी मस्जिद और मुल्क के वर्तमान हालात पर चर्चा की जा रही है. इसमें देश के कोने-कोने से मुस्लिम धर्मगुरु शामिल होने पहुंचे हैं. जलसे की अध्यक्षता मौलाना महमूद असद मदनी ने की.

जमीयत के प्रमुख महमूद असद मदनी ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा है कि छदम राष्ट्रवाद के नाम पर एकता तोड़ी जा रही है. सत्ता के संरक्षण में सांप्रदायिकता की काली आंधी चल रही है. छदम राष्ट्रवाद के नाम पर एकता तोड़ी जा रही है. सत्ता के संरक्षण में सांप्रदायिकता की काली आंधी चल रही है. सरकार अखंड भारत की बात करती है, लेकिन उसने देश को मुसलमानों के लिए नर्क बना दिया है. उन्होंने कहा कि देश में नफरत का बाजार सजाया जा रहा है. देश में इस्लामोफोबिया फैलाया जा रहा है. फासीवादी संगठन मुस्लिमों को झुकाना चाहते हैं.

देवबंद के ईदगाह में आयोजित जलसे में ज्ञानवापी मस्जिद, मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद और दिल्ली की कुतुब मीनार को लेकर चल रहे विवाद पर चर्चा के लिए देशभर से उलेमा जुटे हैं. यहां ऐसे मामलों में किस तरह आगे बढ़ा जाए जैसे बिंदुओं पर मंथन के साथ आगे का खाका तैयार करने पर बात होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 28, 2022, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details