दिल्ली

delhi

पंजाब हरियाणा सचिवालय के CISF कैंपस में कर्नाटक के रहने वाले जवान ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Apr 2, 2023, 12:54 PM IST

पंजाब हरियाणा सचिवालय में सीआईएसएफ कैंपस में तैनात एक जवान ने परिसर में ड्यूटी के दौरान खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद परिसर में हड़कंप मच गया. जवान ने खुदकुशी क्यों की अभ तक इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (CISF jawan commits suicide)

CISF jawan posted in Punjab Civil Secretariat
पंजाब हरियाणा सचिवालय में कर्नाटक के सीआईएसएफ के जवान ने की खुदकुशी

चंडीगढ़: पंजाब हरियाणा सचिवालय चंडीगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सीआईएसएफ कैंपस में तैनात एक जवान के खुदकुशी की खबर की खबर मिली. जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान ही आत्महत्या कर ली. मृतक सीआईएसफ का जवान कर्नाटक बताया जा रहा है और उसका नाम नागार्जुन है. मृतक जवान कर्नाटक के दावणगेरे जिले के हड्डी गांव का रहने वाला था.

बताया जा रहा है कि पंजाब हरियाणा सचिवालय में तैनात इस जवान ने सुबह करीब 4:30 बजे के आसपास खुदकुशी की है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है. जैसे ही सुबह सीआईएसएफ के इस जवान ने खुद को गोली मारी तो तुरंत इसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस को दे दी गई थी.

आखिर इस जवान ने खुदकुशी क्यों की तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस को अभी मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. चंडीगढ़ पुलिस सेक्टर-16 ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए शव ले गई है.

वहीं, इस मामले की जांच सेक्टर-3 थाने की पुलिस कर रही है. थाने के एएसआई वीरेंद्र सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि जवान ने खुदकुशी क्यों की है. उन्होंने कहा कि मृतक जवान के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में होटल में व्यक्ति ने की खुदकुशी, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details