दिल्ली

delhi

पहले जान से मारने की धमकी, अब सीएम भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में चूक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 10:46 AM IST

Rajasthan CM Security Breach, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. जोधपुर हाउस के कमरे में सीएम ने हीटर को चालू किया तो अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया. बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री के बार-बार अलार्म बजाने के काफी देर तक सुरक्षा कर्मी नहीं पहुंचे.

Security lapse of CM Bhajanlal Sharma
सीएम भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में चूक

दिल्ली/जयपुर.राजस्थान केमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है. मंगलवार को दिल्ली दौरे के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. सीएम के रूम में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसके बाद सीएम शर्मा ने कई बार अलार्म बजाया, इसके बावजूद सुरक्षा कर्मी मौके पर मौजूद नहीं हुए. इस मामले में प्रशासन की ओर से जांच शुरू करा दी गई है.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर हाउस के जिस रूम में ठहरे हुए थे, उसमे ठंड से राहत देने के लिए हीटर लगाया हुआ था. जैसे ही सीएम भजन लाल शर्मा ने हीटर चालू किया तो शॉर्ट सर्किट होने के चलते हीटर और दीवार में लगा इलेक्ट्रिक शॉकेट जलने लगा. शॉर्ट सर्किट होता देख भजनलाल शर्मा के बार-बार अलॉर्म बजाने के बाद भी काफी देर तक कोई सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचा. प्रशासन ने इसे सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के CM को जान से मारने की धमकी, 5 साल से जेल में बंद बंदी ने किया था कंट्रोल रूम पर कॉल, दो कर्मचारी सस्पेंड

लापरवाही पर होगी कार्रवाई :सीएम की सुरक्षा में बरती गई लापरवाही पर अब जांच की जा रही है. घटना को लेकर सिक्‍योरिटी प्रभारी सीआई रामचंद्र पर कार्रवाई की जा सकती है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा से जुड़े बड़े अधिकारी भी इस पूरे मामले को गंभीरता लेकर मौके पर पहुंचे है और सीएम के सुरक्षा दस्ते से पूछताछ की भी चर्चा है. पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है. माना जा रहा है कि जोधपुर हॉउस के इंचार्ज जेईएन पर भी गाज गिर सकती है. बता दें कि बुधवार को ही सेंट्रल जेल से सजा काट रहे अपराधी ने सीएम भजन लाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी, जेल के भीतर से हुए फोन कॉल के बाद जेल सुरक्षा पर व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details