दिल्ली

delhi

Chhattisgarh Naxal : नक्सलियों ने सरपंच पति की निर्मम हत्या कर जेसीबी मशीन को किया आग के हवाले

By

Published : Nov 27, 2021, 3:22 PM IST

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के करमरी ग्राम पंचायत में नक्सलियों ने सरपंच पति को मौत के घाट उतार दिया. नक्सलियों एक जेसीबी को भी आग के हवाले कर फरार हो गए. नक्सलियों ने नारायणपुर में सरपंच पति की हत्या सरकार का समर्थन करने कारण की है.

naxalites killed sarpanch husband etv bharat
naxalites killed sarpanch husband etv bharat

नारायणपुर: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली मुठभेड़ (Gadchiroli Encounter) के बाद नक्सली तिलमिलाए हुए हैं. गढ़चिरौली मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों (naxal) ने 6 राज्यों में आज बंद (Naxalite Bandh Call) का आह्वान किया है. बंद को सफल बनाने के लिए बस्तर में माओवादियों ने जमकर उत्पात मचाया. वहीं नारायणपुर में नक्सलियों ने सरपंच पति (Naxalites killed sarpanch husband Narayanpur) की हत्या कर दी और एक JCB वाहन को भी आग के हवाले कर दिया. घटना नारायणपुर से लगभग 12 किलोमीटर दूर की है. बीती रात लगभग 30 की संख्या में आस-पास नक्सली मौजूद थे.

नक्सलियों ने लगाया धमकी भरा बैनर पोस्टर.

जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमरी का बताया जा रहा है. जहां रात के समय बड़ी संख्या में करमरी पंचायत पहुंचे नक्सलियों ने ग्राम पंचायत के सरपंच पति बिरजू सलाम को मौत (Naxalites killed sarpanch husband Narayanpur) के घाट उतार दिया. नक्सलियों की ओर से प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य (prime minister road construction work) में लगी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. जेसीबी मशीन नारायणपुर के शुक्र निषाद की बताई जा रही है. नारायणपुर जिले से 20 से 21 किलोमीटर के दूरी पर ग्राम करमरी पंचायत थाना फरसगांव का यह पूरा मामला है. जहां सरपंच के गांव में नक्सली भारी मात्रा में पहुंचे और पूरी घटना को रात के अंधेरे में अंजाम दिया.

नक्सलियों ने सरपंच पति की निर्मम हत्या की.

सरपंच के परिवार पर टूटा कहर

हत्या की घटना को नेलनार एरिया कमेटी ने अंजाम दिया है. नक्सलियों ने सरपंच पति पर आरोप लगाया है कि बिरजू सरकारी कार्यक्रम एवं पुल पुलिया निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहा था. नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने के बाद वहां पोस्टर बैनर लगा दिया है. नक्सलियों ने सरपंच पति पर आरोप लगाया है कि बिरजू सरकारी कार्यक्रम एवं पुल पुलिया निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहा था. नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने के बाद पोस्टर पर अपनी ओर से ग्रामीणों और प्रशासन के लिए चेतावनी जारी की है.

पढ़ेंःरांची में कश्मीरी युवकों संग मारपीट, जल्द से जल्द शहर छोड़ने की दी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details