दिल्ली

delhi

Chhattisgarh First Phase Voting छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर वोटिंग हुई पूरी, मोहला मानपुर में सबसे ज्यादा पड़े वोट, बीजापुर में सबसे कम हुआ मतदान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 6:52 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 6:13 PM IST

Chhattisgarh First Phase Voting छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मतदान हुआ. कई नक्सली घटनाओं के बीच पहले चरण के लिए वोटिंग संपन्न हुई. Chhattisgarh Assembly Election 2023

chhattisgarh first phase voting
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान

नक्सलगढ़ में मतदान

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग पूरी हो गई. कई नक्सली मुठभेड़ और आईईडी ब्लास्ट की घटनाओं के बीच पहला चरण पूरा हुआ. छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक लगभग 60 प्रतिशत वोटिंग हुई. पहले चरण के चुनाव में 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग हुई. पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा में शाम 5 बजे तक मतदान हुआ.

रमन सिंह ने डाला वोट

कांकेर में रंग रंग के मतदान केंद्र: कांकेर के आल्दण्ड मतदान केंद्र में 314 में से 3 मतदाताओं ने वोट डाला. सीतराम मतदान केंद्र में 1117 में से पांच मतदाताओं ने मतदान किया. सुबह 11 बजे तक दोनों मतदान केंद्र में सिर्फ 8 वोटर्स ने वोट डाला. कांकेर में ही 93 साल की उम्र में शेरसिंह हिड़को ने पहली बार वोट डाला. कांकेर के चारामा में ब्लेक एन्ड व्हाइट मतदान केंद्र बनाया गया. इस बूथ ने नए वोटर्स को खूब आकर्षित किया. इसके अलावा कांकेर में देश के पहले रेनबो पोलिंग बूथ में ट्रांसजेंडर्स ने वोट किया. बिटिया हेल्प डेस्क में किशोरी मतदाताओं ने पहली बार वोट कर सेल्फी ली.

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान

पंडरिया में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार: पंडरिया विधानसभा के ग्राम पंचायत भरेवापारा के ग्रामीणों ने चुनाव शुरू होने के बाद मतदान बहिष्कार कर दिया था ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए. ग्राम पंचायत भरेवापारा मतदान केंद्र क्रमांक 99 में 876 मतदाता है. अधिकारियों के समझाने के बाद नाराज ग्रामीणों ने वोट डालना शुरू किया.

कांकेर विधानसभा क्षेत्र के मावलीपारा मतदान केंद्र में विशेष पिछड़ी जाति कमार मतदाता दीनालाल मरकाम 170 किलोमीटर दूर से मतदान करने पहुंचा. उन्होंने कहा कि वोट करना हम सबका पहला अधिकार है और यह दूसरे कामों से सर्वोपरि है. बीजापुर में विधानसभा सभा क्षेत्र क्रमांक 89 में निर्वाचन आयोग के विशेष पहल पर बुजुर्ग, दिव्यांगजन, बीमार और असहाय मतदाताओं को सुगमतापूर्वक मतदान कराया गया.

कांकेर में ब्लैक एंड व्हाइट मतदान केंद्र

चुनाव के बीच कई नक्सली घटनाएं: पहले चरण के चुनाव में कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा बीजापुर में नक्सली हिंसा की कई घटनाएं हुई. कांकेर में क्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान एक किसान को गोली लग गई. घटना स्थल से एक 47 हथियार बरामद किया गया है. कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. नारायणपुर के ओरछा में एसटीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. बीजापुर में भी एनकाउंटर में सीआरपीएफ ने दो से तीन नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है. दंतेवाड़ा में सुरक्षा बल के जवानों ने दो IED बरामद किया. सुकमा में चुनाव के बीच तीन नक्सली घटनाएं हुई.

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव में फर्स्ट फेज के बिग फाइटर्स , इन हाईप्रोफाइल सीटों पर जबरदस्त मुकाबला, वोटर्स तय करेंगे नेताओं का भाग्य
First Phase Elections In CG: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का रण, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला, जानिए फर्स्ट फेज के फाइटर्स की पूरी डिटेल !

नारायणपुर से बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप ने भनपुरी में वोट डाल दिया है. भानुप्रतापपुर में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने मतदान किया. लता उसेंडी ने कोंडागांव में वोट डाला. कोंडागांव से ही कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने भी अपने मत का प्रयोग किया. दंतेवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी चेतराम अटामी ने वोट डाला.

सीटों पर प्रत्याशी: प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 और पंडरिया में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Last Updated :Nov 7, 2023, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details