दिल्ली

delhi

चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को छह विकेट से हराया

By

Published : Sep 24, 2021, 11:29 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 7:50 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 35वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को छह विकेट से हरा दिया है

चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को छह विकेट से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को छह विकेट से हराया

दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 35वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को छह विकेट से हरा दिया है. आरसीबी द्वारा दिए गए 157 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत शानदार रही है. सलामी बल्लेबाज फैफ डुप्लैसी और गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े.

चेन्नई की तरफ से डुप्लेसी ने 31, गायकवाड़ ने 38 और रायडु ने 32 रन की पारी खेली. वहीं, बेंगलुरु की ओर से हर्षल पटेल ने दो, चहल और मैक्सवेल ने एक एक खिलाड़ी को आउट किया.

इससे पहले सीएसके के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.देवदत्त पड्डिकल (70) और कप्तान विराट कोहली (53) के दमदार बल्लेबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 157 रनों का लक्ष्य दिया.

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए. सीएसके की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो जबकि दीपक चहर ने एक विकेट लिए.

पढ़ें -IPL इतिहास में अब तक के 8 मौजूदा कप्तानों का प्रदर्शन कैसा रहा?

कप्तान कोहली और पड्डिकल ने आरसीबी को अच्छी शुरूआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को ब्रावो ने कप्तान कोहली को आउट कर तोड़ा, जिन्होंने 41 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए. इसके कुछ देर बाद नए बल्लेबाज के रुप में उतरे एबी डिविलयर्स (12) को शार्दुल ने आउट कर पवेलियन भेजा.

Last Updated :Sep 25, 2021, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details